अंधविश्वास ऐसा की पोते ने चढ़ा दी दादी की बली..फिर शिवलिंग मे चढ़ाया खून..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग // अंधविश्वास के चलते पोते ने दादी की त्रिशूल से हमला कर हत्या कर युवक ने शिवलिंग पर खून चढ़ाया। इसके बाद युवक ने खुद पर भी जमकर धारदार हथियार से हमला कर लिया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी आरोपी की हालत गंभीर है। इसलिए पता नहीं चल पाया है कि उसने क्यों दादी को मौत के घाट उतार दिया। Grandson Murdered Grandmother

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदकट्टी गांव में शिव मंदिर है। जहां आरोपी युवक और उसकी दादी पूजा-पाठ किया करते थे। बताया जा रहा है कि युवक शिव भक्त है। उसने अंधविश्वास के चलते उसकी दादी की मंदिर में रखे त्रिशूल से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद खून शिवलिंग पर चढ़ाया। वहीं युवक ने खुद को भी घायल कर लिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने यह घटना देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Grandson Murdered Grandmother
हत्या के बाद शिवलिंग पर चढ़ाया खून
आरोपी ने दादी की हत्या करने के बाद खून शिवलिंग पर पढ़ाया। इसके बाद खुद पर भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर लिया। आरोपी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वह अभी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत बोलने लायक नहीं है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब आरोपी के स्वास्थ्य में सुधार होने का इंतजार कर रही है। इसके बाद पूछताछ कर इस हत्या का खुलासा पुलिस के द्वारा किया जाएगा।
हालांकि प्राथमिक जानकारी में अभी सिर्फ यही बात सामने आई है कि उसने अंधविश्वास के चलते दादी की हत्या की है। वहीं युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं होने की बात भी सामने आ रही है। इन सभी मामलों की हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है। Grandson Murdered Grandmother
पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी युवक के घर के साइड में ही शिव मंदिर है। आरोपी गुलशन गोस्वामी उम्र 35 वर्ष अपनी दादी रुक्मणि गोस्वामी उम्र 70 वर्ष के साथ अपने माता पिता से दूर रहता है। उसके माता पिता रायपुर के रावण भाठा क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि अंधविश्वास के चलते गुलशन ने ऐसा कदम उठाया है।
मंदिर में रखा त्रिशूल से कर दी दादी की हत्या
जानकारी मिली है कि आरोपी गुलशन ने अपने घर के बगल में ही मंदिर में पूजा-पाठ करता था। गुलशन पर आरोप है कि शनिवार देर शाम 7 बजे गुलशन ने मंदिर में रखा त्रिशूल उठाया और दादी के सिर पर हमला कर दिया। इससे रुक्मणि की मौके पर ही मौत हो गई। Grandson Murdered Grandmother
बताया जा रहा है कि गुलशन ने हत्या (Grandson Murdered Grandmother in Durg) से पहले दादी के कुर्सी पर हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद वह मंदिर में गया और त्रिशूल लेकर आया। इसके बाद दादी पर हमला कर दिया। गुलशन दादी को तड़पता देखते रहा, दादी ने दम तोड़ दिया, इसके बाद खून लाकर मंदिर में चढ़ा दिया।
इसके बाद अपने पर भी त्रिशूल से हमला कर खुद की जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गंभीर अवस्था में नंदिनी अस्पताल भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर रेफर किया, जहां उसका इलाज जारी है।
Grandson Murdered Grandmother ।
Superstition was such that the grandson sacrificed his grandmother… then offered her blood to the Shivling…
