टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// शहर के बरेठ पारा स्थित टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। त्वरित ही फायर ब्रिगेड टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही की गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों में कोई विस्फोट नहीं हुए और इस वजह से और बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार बरेठ पारा के रहने वाले राजेश रजक का गोदाम है, जिसमें टेंट हाउस का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। गोदाम से आग उठता देख आस-पास रहने वाले लोग भी अपना घर खाली कर सुरक्षित जगह की ओर भागे। वही बाजु में किराये पर रहने वाले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र का सामान भी चपेट में आया और पूरी तरह से जल गया।
दमकल, पुलिस और नपा की टीम पहुंची तुरंत.. पाया आग पे काबू
गोदाम में आग लगने की खबर जैसे ही लगी तुरंत ही पुलिस जवान.. दमकल और नपा की टीम मौके पर पहुंची। बढ़ती आग को देखते हुए बिजली बंद करवाया, आसपास के घरों से भी लोगों हटवाया गया। वही घंटे भर मशक्क्त के बाद दमकल और आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
लाखों के सामान जल कर हुआ खाक
गोदाम में टेंट हॉउस का सामान रखा हुआ था जिसमे कपडे का पर्दा, कुर्सी, गंजी-बर्तन, टेबल आदि था जो की पूरी तरह जल कर ख़राब हो गया। मौके पर देख कर ही लाखों रूपये के नुकसान का अंदाजा है।
सिलेंडरों से हो सकता था बड़ा विस्फोट
गोदाम के अंदर ही टेंट समानों के साथ ही सात-आठ गैस सिलेंडर रखे में भी आग की लपटें पहुंच गया था लेकिन लगातार पानी की बौछार से आग बुझा और बड़ा हादसा टल गया।