Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

धर्मांतरण और गोहत्या पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उड़ीसा में दिया बड़ा बयान

खबर शेयर करें..

धर्मांतरण और गोहत्या पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उड़ीसा में दिया बड़ा बयान

Pandit Dhirendra Shastri. उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में 5 दिवसीय श्री हनुमंत कथा करने पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मांतरण और गोहत्या को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद और गौ जिहाद के खिलाफ हिंदुओं को बुलंद आवाज करनी होगी. सुनिए उनका ये पूरा बयान

विज्ञापन..

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया 

कि उड़ीसा के लोगों से यही प्रार्थना है कि भईया! किसी की बातों में मत आ जाना. धर्मांतरण को उड़ीसा में भी रोकना अनिवार्य है. यहां भी हिंदुत्व का पताका फहराना अनिवार्य है. लैंड जिहाद और गौ जिहाद के खिलाफ हिंदुओं को बुलंद आवाज करनी होगी. यहां की सरकार वर्तमान में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, उसके लिए सरकार को साधुवाद.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हिन्दू कुत्ते पालते हैं पर गाय नहीं 

धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हिंदुओं की माता जिसे गोमाता कहा जाता है. अगर उनकी हत्या होवे तो ये हिंदुओं के लिए सोचनीय विषय है. हिंदु कुत्ते पालने में माहिर हैं लेकिन गौमाता को नहीं रख पा रहे हैं, ये दुर्भाग्य है. हिंदुओं को गए बचाने के लिए गौरक्षा करनी होगी.

भगवान जगन्नाथ की महिमा भी बताई 

धीरेन्द्र शास्त्री ने यहां पहुंचकर मीडिया से भगवान जगन्नाथ की महिमा का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि पुरी की इस पावन धरती पर श्री जगन्नाथ प्रभु साक्षात विराजमान हैं. एक समय कालांतर में कलयुग के प्रभाव के कारण जब सभी तीर्थ गंगा, यमुना आदि विलुप्त की स्थिति पर आ जाएंगी तो उस वक्त भी देवत्व रुप में भगवान जगन्नाथ विराजमान रहेंगे. उनका देवत्व कम नहीं होगा.

Pandit Dheerendra Shastri gave a big statement on conversion and cow slaughter in Odisha




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक