Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

28 रन पर पाकिस्तान के गिरे 8 विकेट, न्यूजीलैंड ने दिए 3 जीवनदान, फिर भी बनाए बस इतने रन

28 रन पर पाकिस्तान के गिरे 8 विकेट, न्यूजीलैंड ने दिए 3 जीवनदान, फिर भी बनाए बस इतने रन
खबर शेयर करें..

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है. इस दौरे की शुरुआत 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ हुई है. इस सीरीज में सलमान अली आगा पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं, जिन्हें हाल ही में टी20 का फुल टाइम कप्तान बनाया गया है. लेकिन पाकिस्तानी टीम का हाल बुल्किल भी नहीं बदला है. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बल्लेबाजों का इतना बुरा हाल देखने को मिला कि पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी.

100 रन भी नहीं बना सका पाकिस्तान

न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही भी साबित हुआ. पाकिस्तान की टीम पहले ही ओवर से बैक फुट पर नजर आई. उनके ओपनर मोहम्मद हारिस 6 गेंदों पर बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए. इसके बाद दूसरे ओपनर हसन नवाज भी खाता नहीं खोल सके. यानी पाकिस्तान ने बिना कोई रन बनाए अपने दोनों ओपनर गंवा दिए. फिर इरफान खान के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. वह भी 1 रन ही बना सके. पाकिस्तान की इतनी खराब शुरुआत रही कि वह पहले 3 ओवर में 3 रन ही बना सकी.

विज्ञापन..

इसके बाद पाकिस्तान ने 11 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. उसे ये झटका शादाब खान के रूप में लगा. इसके बाद सलमान आगा और खुशदिल शाह के बीच एक छोटी साझेदारी देखने को मिली. लेकिन ये जोड़ी भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और कप्तान सलमान आगा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर खुशदिल शाह ने 32 रन बनाए, जो इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी रहे. उनके अलावा जहानदाद खान ने 17 रन बनाए, इनके बावजूद पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

22 रन जोड़ने में गंवा दिए 8 विकेट

बता दें, पाकिस्तान ने इस पारी में 22 रन जोड़ने के लिए 8 विकेट भी गंवा दिए. दरअसल, पाकिस्तान के शुरुआत 4 विकेट 11 रन पर ही गिर गए थे. फिर आखिरी के 4 विकेट भी 11 रन ही जोड़ सके. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस पारी के दौरान न्यूजीलैंड ने 3 कैच भी छोड़े, इसके बावजूद पाकिस्तान 100 रन के अंदर ढेर हो गई. इसके अलावा न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का ये सबसे छोटा स्कोर भी है.

जैकब डफी- काइल जैमीसन ने बरपाया कहर

इस पारी में जैकब डफी और काइल जैमीसन न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. जैकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, काइल जैमीसन ने तो 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन ही खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए. ईश सोढ़ी भी 2 विकेट चटकाने में कायमाब रहे और जकारी फौल्केस को 1 सफलता मिली.

 




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स