वर्षो पुरानी परम्परा: भक्तों के सँग “होली” खेलने मंदिर से निकलेंगे भगवान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// संस्कारधानी नगरी के परंपरा अनुसार 14 मार्च को श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में रंगोत्सव समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ रंगोत्सव मनाया जाएगा।

श्रीसत्यनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान राधाकृष्ण स्वयं अपने भक्तों के साथ होली खेलने के लिए भव्य रथ पर सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए फागुन महोत्सव का आनंद भक्तों को प्रदान करते है। शोभायात्रा 14 मार्च शुक्रवार को सुबह 9 बजे निकली।
भजन मंडली के गायकों की ओर से शानदार प्रस्तुति भी दी जाएगी
भगवान राधाकृष्ण युगल सरकार को मंदिर के गर्भगृह से रथ में विराजित किया जाएगा। शोभायात्रा में सांसद संतोष पांडे, नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत भी शामिल होंगे। श्रीसत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने बताया कि यह परंपरा 33 वर्षों से चल रही है।
मंदिर समिति हिंदू संस्कृति के विभिन्न त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाती आ रही है। शोभायात्रा में प्रत्येक भक्त केशरिया रंग में रंगा होगा। शोभायात्रा में शामिल भक्तों के ऊपर लाल, गुलाबी एवं केशरिया रंगों और गुलाल का प्रयोग किया जाएगा।
काले रंग, तैलीय रंगों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। संस्कारधानी के सभी भजन मंडली एवं भजन गायकों को इस अवसर पर फागुन के भजन गायन के लिए आमंत्रित किया गया है।
