क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 जयपुर // राजधानी के सांगानेर महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं से यौन शोषण के आरोपों से घिरे प्रिंसिपल को आखिरकार प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरतार कर लिया। छात्राओं के बयान और मोबाइल के स्क्रीन शॉट में प्रमाणित होने पर पुलिस ने आरोपी मशकूर अली को छेड़छाड़ की धाराओं में गिरतार किया।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने मिडिया को बताया कि गिरफ़्तार आरोपी मशकूर अली (58) रघुनाथपुरी झोटवाड़ा का रहने वाला है। छात्राओं ने पुलिस को शिकायत कर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर प्रताप नगर थाने की महिला एसआइ रेखा को जांच दी गई।

जांच में पुष्टि होने पर 11 मार्च को आरोपी को डिटेन किया गया। कोर्ट के सामने बुधवार को छात्राओं के बयान हुए। पुलिस ने राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय प्रताप नगर की छात्राओं के बयान व मोबाइल के स्क्रीनशॉट से अनुसंधान कर मामला प्रमाणित पाए जाने पर प्रिंसिपल मशकूर अली को गिरफ़्तार कर लिया।
कालेज में हुआ था कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर दो दिन तक कॉलेज में छात्राओं के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। छात्राओं ने दूसरी कमेटी बनाने का भी विरोध किया।
सांगोनर महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं ने प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। तकनीकी शिक्षा विभाग ने मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने भी प्रिंसिपल को दोषी माना था और विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था।
Women’s Polytechnic College molestation case: Investigation of mobile screen shots confirms… Principal arrested
