मामूली विवाद पर युवक की हत्या.. नशे को माना जा रहा हत्या का कारण
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़। धर्म नगरी में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हत्या, मारपीट और विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीती रात कंडरापारा क्षेत्र में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय उइके निवासी बजरंग चौक, कंडरापारा, डोंगरगढ़ के रूप में हुई है।
घटना रात लगभग 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब शराब के नशे में हुए एक मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। आरोपी ने संजय उड़के पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सभी एंगल से छानबीन की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।![]()
शराब बन रहा बढ़ते अपराध का कारण
धर्म नगरी के नाम पर डोंगरगढ़ शराब पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है लेकिन अवैध शराब बिक्री अब खुलेआम हो रही है। युवाओं के हाथ में आसानी से नशा पहुंच रहा है, जो कि अपराधों की बड़ी वजह बनता जा रहा है। कंडरापारा की यह ताजा घटना इसी नशे के दुष्परिणाम है।
लगातार हो रही हत्याओं और अपराधों पर आम नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर शराब माफिया पर समय रहते लगाम नहीं कसी गई, तो शहर की स्थिति और बिगड़ सकती है।
A young man was murdered over a minor dispute… intoxication is believed to be the reason behind the murder


