Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत
खबर शेयर करें..

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर24×7 सहसपुर लोहारा // कबीरधाम जिले के ग्राम सिंगारपुर में रविवार की रात एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना निकल कर सामने आई है । शाम करीब 7 बजे के आसपास अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी। इसी दौरान अपने खेत में रखे प्याज को बारिश से बचाने के लिए पहुंचे एक दंपति की मौके पर ही आकाशीय बिजली गिरने से दोनों पति और पत्नी की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतकों की पहचान हेमलाल पटेल (32 वर्ष) और उनकी पत्नी चैती पटेल के रूप में हुई है। दोनों खेत में प्याज की फसल को तिरपाल से ढकने के लिए पहुंचे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गए। बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया और घटनास्थल पर पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम पहुंची। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

प्रशासन से ग्रामीणों ने की मांग

परिजनों ने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। यह दंपति अपने पीछे छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनके भविष्य को लेकर ग्रामीणों में गहरी चिंता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे एवं बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad