Breaking
Fri. Nov 7th, 2025

मुंबई के JMS बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, बचाव अभियान जारी

खबर शेयर करें..

मुंबई के JMS बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, बचाव अभियान जारी

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 मुंबई // जोगेश्वरी इलाके में गुरुवार सुबह एक कमर्शियल इमारत (JMS Business Centre Jogeshwari Fire) में भयानक आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि जोगेश्वरी पश्चिम के बेहराम बाग के काजू पाड़ा में स्थित जेएमएस बिजनेस सेंटर में आज सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते इमारत से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने की वजह से इमारत की ऊपरी मंजिलों पर कई लोग फंस गए थे। फायर ब्रिगेड के जवान सीढ़ियों और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी राहत कार्य में सहायता कर रहे हैं।

मुंबई के JMS बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, बचाव अभियान जारी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं। अब तक इमारत की एक तरफ की तीन मंजिलें जलकर खाक हो चुकी हैं और पूरी इमारत धुएं से भर गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के अभियान में शामिल है। पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है। कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंसे है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस घटना के कारण जोगेश्वरी पश्चिम के आसपास का ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। मुंबई के JMS बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, बचाव अभियान जारी

: source :



 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad