Breaking
Fri. Nov 7th, 2025

दिवाली पर बाजार रहा गुलजार, मिट्टी दिए सहित सोना-चांदी बर्तन और वाहनों की हुई जमकर खरीदी

दिवाली पर बाजार बाजार रहा गुलजार, मिट्टी दिए सहित सोना-चांदी बर्तन और वाहनों की हुई जमकर खरीदी
खबर शेयर करें..

दिवाली पर बाजार रहा गुलजार, मिट्टी दिए सहित सोना-चांदी बर्तन और वाहनों की हुई जमकर खरीदी

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। धनतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर जिले भर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली, जिससे हर तरफ चहल-पहल बढ़ गई है। शुभ मुहूर्त पर लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की, जिसके चलते बाजार गुलजार रहा।

धनतेरस पर ‘धनवर्षा’:

धनतेरस के पावन अवसर पर लोगों ने पारंपरिक रूप से सोना-चांदी के आभूषणों और सिक्कों की जमकर खरीदारी की। इसके साथ ही, घरों के लिए नए बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और वाहनों (कार, बाइक) की भी अच्छी बिक्री हुई। शुभता और समृद्धि के प्रतीक इन सामानों को खरीदने के लिए सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

दिवाली पर बाजार बाजार रहा गुलजार, मिट्टी दिए सहित सोना-चांदी बर्तन और वाहनों की हुई जमकर खरीदी
मिट्टी के दिए खरीदते हुए..

किसानों में ट्रैक्टर खरीदने का खास उत्साह:

इस त्योहारी सीजन में किसानों के बीच ट्रैक्टर खरीदने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। सरकार द्वारा जीएसटी में कमी और अन्य  योजना जैसी सब्सिडी योजनाओं के कारण किसानों ने बड़ी संख्या में नए ट्रैक्टर खरीदे, जिससे कृषि उपकरण बाजार में भी अच्छी उछाल दर्ज की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दिवाली पर बाजार बाजार रहा गुलजार, मिट्टी दिए सहित सोना-चांदी बर्तन और वाहनों की हुई जमकर खरीदी

पारंपरिक वस्तुओं की मांग बढ़ी:

दीपावली के लिए मिट्टी के दिए (दीपक), सजावटी सामान, पूजा सामग्री और लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की भी खूब मांग रही। स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाए गए रंगीन और पारंपरिक दीयों की बिक्री में तेजी आई, जिससे स्थानीय कारीगरों के चेहरों पर भी खुशी दिखी।

सजा पटाखों का बाजार 

जिला मुख्यालय के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में फटाके का बाजार लगा है।  लगभग 55 दुकाने दीपावली पर लोगों को आतिशबाजी उपलब्ध करने दुकान लगाए है। लोक सेवा केंद्र वाले संदीप ठाकुर ने बताया की बड़े बम में टॉप टायगर, लादेन से लेकर बच्चो के लिए फुलझड़ी और अनारदाना, चक्करी भी उपलब्ध है। 

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह त्योहारी सीजन व्यापारियों के लिए काफी उत्साहजनक रहा, जिसने अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। बाजारों की यह रौनक दीपावली तक बरकरार रहने की उम्मीद है।

The market was bustling with activity on Diwali, with earthen lamps, gold and silver utensils, and vehicles being purchased in large numbers.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad