कपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, बेटे की गलती से हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 शहडोल // मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। एक कपड़ा दुकानदार ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखा था जिसके जरिए वो कपड़े बदलते वक्त महिलाओं व युवतियों के वीडियो बनाता था। इस घिनौनी हरकत का पर्दाफाश दुकानदार के नाबालिग बेटे की एक गलती से हुआ है। मामले पर पुलिस ने दुकानदार व उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है।
दुकान के चेंजिंग रूम में लगा रखा था हिडन कैमरा
मामला शहडोल जिले के देवलोंद थाना इलाके के बुढ़वा गांव का है जहां एक कपड़ा दुकानदार नारायणदीन गुप्ता ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखा था। इस कैमरे के जरिए वो कपड़े चेंज कर रही महिलाओं के फोटो व वीडियो अपने कंप्यूटर पर देखता था और उन्हें स्टोर करके रखता था। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने चेंजिंग रूम में लगे हिडन कैमरा को जब्त किया है और दुकानदार व उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ला सकती है नई टोल पॉलिसी, 3000 रुपये का पास और सालभर टोल की टेंशन खत्म
बेटे की गलती से करतूत आया सामने
दुकानदार नारायणदीन गुप्ता की करतूत उस वक्त उजागर हुई जब उसके 14 साल के नाबालिग बेटे ने चेंजिंग रूप का वीडियो अपने मोबाइल में लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को देखते ही लोगों ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दुकान पर छापा मारा। दुकान के चेंजिंग रूम से हिडन कैमरा बरामद हुआ है। पुलिस अब आरोपी दुकानदार नारायणदीन गुप्ता व उसके पुत्र पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
There was a hidden camera in the changing room of a clothes shop, it was revealed by the son’s mistake


