पेट्रोल कम भरने का विरोध करना पड़ा भारी, युवक को पाइप और ईंट से पीटा..वीडियो आया सामने
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर । शहर के गुंबर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम भरने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। पंप कर्मचारियों ने युवक की न सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि उस पर पाइप और ईंट से हमला भी किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : भर्ती में गड़बड़ी : आंगनबाड़ी में नियुक्तियां होंगी रद्द, चयन समिति को भेजा नोटिस
पीड़ित युवक ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। युवक का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया, जिसमें उसके साथ मारपीट की पुष्टि हुई है। बावजूद इसके, घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।
स्थानीय लोगों और परिजनों में पुलिस को लेकर नाराज़गी है। उन्होंने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। Bilaspur News
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ला सकती है नई टोल पॉलिसी, 3000 रुपये का पास और सालभर टोल की टेंशन खत्म
घटना के बाद से पेट्रोल पंप के कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। Bílaspur News


