Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

होली पर्व मे सुरक्षा व्यवस्था बनाने जिला KCG पुलिस ने पेट्रोलिंग कर किया निरक्षण 

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// होली पर्व मे सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए जिला KCG पुलिस ने पेट्रोलिंग कर निरक्षण किया।

होली का पर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित घटनाओ को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले, उपुअ राजेश कुमार साहू के एवं निरीक्षक राजेश देवदास प्रभारी खैरागढ़, निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान, निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी गंडई, निरीक्षक कोमल नेताम थाना प्रभारी बकरकट्टा, उनि निरी.बी. राम वर्मा थाना प्रभारी ठेलकाडीह, उनि. रामनरेश यादव थाना प्रभारी साल्हेवारा, दिनेश पुरैना चैकी प्रभारी जालबांधा, उनि. कृष्ण कुमार बघेल थाना प्रभारी गातापार के एवं पूरे थाना स्टाफ को लेकर पुरे शहरों के साथ-साथ पुरे जिला केसीजी (KCG) पेट्रोलिंग कर का निरीक्षण किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

टीम जय स्तंभ चौक से गोल बाजार से बख्शी मार्ग होते हुए ईतवारी बाजार का पैदल मार्च किया तथा चौक-चौराहों में बेतरतीब लगे रंग-गुलाल के दुकानदारो केा व्यवस्थित तरिके से दुकान लगाने एवं यातायात नियमों का पालने करने का समझाईश दिया गया और आमजनो को यातायात नियमो के पालन करने एवं तीन सवारी वाहन नही चालाने तथा शराब सेवन न करने। किसी प्रकार के घटना घटित होेने पर तत्काल सूचित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 द्वारा मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराये गये।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय स्वयं पैदल चलकर पुरे KCG जिला स्टाफ के साथ जिला भ्रमण कर चौक चौराहो में लगे रंग-गुलाल के दुकानो का निरीक्षण किया तथा किसी प्रकार के मुखौटो का लगाने व बिक्री न करने को समझाई दिये गये।

वही संज्ञेय वारदातो से बचने और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए शराब सेवन न करना, ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने एवं बेवहज हुड़दंग न करने तथा किसी के उपर जबरदस्ती रंग न लगाने को समझाईश दिया गया है। जिला केसीजी के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुख्य चौक चौराहो में जवान तैनात किया गया है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!