छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पिछले दिनों शिक्षिका से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक पर आखिर किसकी मेहबानी है की विभाग अभी तक कार्यवाई नहीं कर पाया है? जबकि उस अपराधिक प्रकरण घटित करने वाले शिक्षक के विरुद्ध अंतत: तीन माह पश्चात पुलिस थाना ठेलकाडीह में 8 मई को प्रकरण दर्ज किया गया है।
तीन माह पूर्व का है घटना पर सम्बन्धित विभाग ने नहीं लिया एक्शन..
घटना विगत तीन माह पूर्व दिनांक 02.03.2023 की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाळा चिचोला विकास खण्ड खैरागढ़ की है। जहां परीक्षा के दौरान पीडिता महिला व्याख्याता के पद पर पदस्थ है परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी से अनुमति लेकर समय 10 बजे से 10.30 बजे के बीच प्राचार्य कक्ष मे दवाई खाने के लिए गई थी। दवाई खाकर निकल रही थी तभी प्राचार्य कक्ष में पहले से मौजूद नरेश कुमार हरिहारनो व्याख्याता उ०मा०शा० चिचोला ने पीडिता से छेड़छाड़ व गंदे तरीके से स्पर्श करते हुए चूमने की कोशिश की जिसे धक्का देकर बाहर निकल गई।

घटना की शिकायत शाखा के प्राचार्य को मौखिक और लिखित शिकायत की गई। शिकायत की जांच कमेटी बनाकर जांच करायी गई जांच अधिकारी द्वारा उपरान्त उपरोक्त तथ्यो को तीन माह बीत जाने के बाद भी शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि करते हुए जांच की रिपोर्ट विशेष कर्तव्य अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ को प्रस्तुत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही करने से अनेक सवाल उठाये जा रहे है।

यह भी पढ़ें : शव को आरी से काटा फिर टुकड़ों को उबला कुकर में..56 साल के लिव इन पार्टनर ने किया महिला का कत्ल
विभाग मौन इसलिए अब शिक्षिका ने ही थाने मे कराई रिपोर्ट दर्ज
शिक्षा मे मंदिर मे ही शिक्षक की शिक्षिका से छेड़छाड़ की घटना तीन माह हो जाने के बाद भी अब तक कार्यवाई नहीं होने से इस पर पीडिता ने पुलिस थाना ठेलकाडीह में स्वयं उपस्थित होकर नरेश कुमार हरिहारनो व्याख्याता के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई.।
आखिर किसका संरक्षण है..
शिक्षिका के ही साथ छेड़छाड़ की घटना कर शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने वाले शिक्षक को आखिर किसका संरक्षण है यह बड़ा सवाल है? क्या वह शिक्षक इतना दबंग है. जो विभाग के बड़े अफसरों को डरा दिया है या फिर कोई और बात है।
