Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

धान मिलर्स की बैठक ले नियमित उठाव के निर्देश

धान मिलर्स की बैठक ले नियमित उठाव के निर्देश
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर गोपाल वर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2023 24 के जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में सुचारू धान खरीदी हेतु नियमित उठाव के उद्देश्य से जिला सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी और जिले के अनुबंधीय मिलर्स उपस्थित हुए।

केंद्रों में सुचारू खरीदी हेतु मिलर्स नियमित धान उठाने की कही बात 

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक में धान खरीदी से संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिले के अनुबंधित मिलर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में सुचारू खरीदी हेतु मिलर्स नियमित धान उठाएं। आगे कहा कि उपार्जन केन्द्रों में अधिक संग्रहण, स्थान अभाव अथवा किसी भी अन्य स्थिति में धान खरीदी कार्य बाधित न होने पाए।

study point kgh

कलेक्टर ने अनुबंधित मिलर्स से धान उठाव के लिए आवश्यक बैंक गारंटी शीघ्र जमा कर उपार्जन केंद्रों से अविलंब धान उठाव के भी निर्देश दिए। इस पर उपस्थित सभी मिलर्स ने अपनी सहमति व्यक्त की। अभी तक धान उठाव के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर ने जिले के 10 मिलर्स को अनुमति प्रदान की है। इसमें से 4 मिलर्स ने बैंक गारंटी जमा करके 1 हजार 6 सौ क्विंटल धान उठाव कर लिया है।धान मिलर्स की बैठक ले नियमित उठाव के निर्देश

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

जिले में अब तक 5 लाख 89 हजार क्विंटल की गई धान खरीदी

बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की स्थिति में जिले में कुल 5 लाख 89 हजार क्विंटल धान की खरीदी 51 उपार्जन केंद्रों के माध्यम के कर ली गई है। इसमें मोटा धान 1लाख 44 हजार क्विंटल, पतला धान 3 लाख 21 हजार क्विंटल और सरना 1 लाख 23 हजार क्विंटल धान खरीदी गई। इसके उठाव हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक नीलिमा ठक्कर, जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान, फूड इंस्पेक्टर विनोद सागर सहित जिले के जेएन राइस मिल, बीबीसी राइस मिल, महावीर राइस मिल, अमृत राइस मिल, ओमेग्रा इंडस्ट्रीज, वृद्धि इंडस्ट्रीज, शांति इंडस्ट्रीज आदि के संचालक अथवा प्रतिनिधि उपस्थित हुए।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?