छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोगरगांव// नगर के निकट ग्राम आसरा र्के आगनवाड़ी केन्द्र के खुला सेट्टीक टैंक में ढाई साल का भरत कवर गिरने से मौत हो गई ।
देर शाम अपनी दादी के साथ भरत कवर किसी क्रार्यक्रम में गया हुआ था जिसके बाद उसकी दादी ने उसे घर जाने कहा लेकिन घर जाते – जाते वह एक बच्ची के साथ आगनवाडी के पास पहुंच गया जहां सेप्टीक टैंक जो कि 10 – फीट गहरा है लेकिन उसमें ढंकन नहीं लगा था जिसमे गिर गया इसकी सूचना बच्ची ने घर वालो को दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी जैसे तैसे भरत कवर को सेप्टीक टैंक से निकाल कर डोगरगांव के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, लेकिन ईलाज के दौरान भरत कवर की मौत हो चुकी थी।
प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी एन एस रावते ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगनवाड़ी कार्यक्रता अनुसुईया करियाम को निलंबित कर दिया है , वही क्लेकटर ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठीत कर जांच के आदेश दिए हैं ।