Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

लाइट गुल..रोपवे में जा रहे कलेक्टर साहब बीच रास्ते में फंसे..लटके रहे हवा में ही..देखें

लाइट गुल.. रोपवे में जा रहे कलेक्टर साहब फंसे बीच रास्ते में फंसे,लटके रहे हवा में ही..देखेंLight failure... Collector Saheb going in ropeway got stuck in the middle of the way, hanging in the air... see
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मा बम्लेश्वरी देवी मंदिर में आगामी 9 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व को लेकर आज स्थानीय मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट समिति और प्रशासन की बैठक संपन्न हुई। इस बीच कलेक्टर रोपवे में जा रहे थे क़ी बिजली गुल हो गई और साहब हवा में ही लटके रहे।

बता दे क़ी नवरात्र के दौरान माता का दरबार में मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए देश के कोने कोने से लाखो की संख्या में दर्शनार्थी माता के दरबार पहूंचते है जिसके लिए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवरात्र के दौरान विशेष व्यवस्थाएं की जाती है । नवरात्र के दौरान माता के सुगम दर्शन लाभ के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के विषय में सभी शासकीय विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारियों की उपस्थिति में रूपरेखा तैयार कर दर्शनर्थियो के लिए जगह जगह पंडाल लगा कर सेवा देना पार्किंग की व्यवस्था पार्किंग में होने वाले लूट को लगाम देने के विषय मे चर्चा करते सुगम व्यवस्था की तैयारी करने सभी विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने आदेश देते हुए मन्दिर के कंट्रोल रूम वा रोपवे का जायजा लिया।

study point kgh

बिजली विभाग के व्यवस्था से स्थानीय है परेशान..अब अधिकारी भी लटक गए हवा में..

चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अधिकारीगण रोपवे मे बैठ कर उपर पहाड का निरीक्षण करने जा ही रहे थे उसी समय कलेक्टर सहित अधिकारीगण की ट्राली हवा में लटक गई। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे ऊपर मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे। लेकिन बैठक में सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने का वादा करने वाली बिजली विभाग ने उसी समय लाईट गोल कर दी जिस समय उनकी ट्राली ऊपर जा रही थी। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जनरेटर चालू कर ट्राली को ऊपर भेजा गया। ट्राली ऊपर जाने के बाद लाईट भी आ गई। पर जनरेटर शुरू होते तक अधिकारी रोपवे में ही लटके रहे। लाइट गुल.. रोपवे में जा रहे कलेक्टर साहब फंसे बीच रास्ते में फंसे,लटके रहे हवा में ही..देखेंLight failure... Collector Saheb going in ropeway got stuck in the middle of the way, hanging in the air... see

दिन भर में कई बार हो रही बिजली क़ी आँख मिचौली..

बिजली विभाग दिन भर में 5 मिनट के लिए दिनभर में कई बार लाईट गोल करते हैं जिससे पूरा शहर परेशान रहता हैं। कई बार शिकायत विरोध के बावजूद बिजली विभाग के व्यवस्था नहीं सुधारा जा रहा है। आज तो कलेक्टर सहित बैठे विभाग प्रमुख अधिकारियों को शिकार हो हवा में लटक गए ऐसे में इनके ऊपर कोई एक्शन होगा या नहीं.. व्यवस्था सुधरेगा या नहीं यह तो समय ही बताएगा।by.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?