0 अधोसरचना मद से 51लाख 14 हजार की राशि से हो रहा लाइट विस्तारीकरण का कार्य।
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // नगर पंचायत गंडई में हुए एलइडी लाइट स्थापना एवं पोल विस्तारीकरण कार्य की जांच के लिए भाजपा पार्षदों ने सीएमओ गिरीश साहू को ज्ञापन सौंप कर जांच किए जाने की मांग की है।
पार्षदों द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि गंडई चौक से जिला मुख्यालय नहर नाला तक, मेन चौक गंडई से कवर्धा रोड दो पहिया वाहन शोरूम तक, मेन चौक से पंडरिया आत्मानंद स्कूल तक एवं मेन चौक से टिकरीपारा साकेत दुबे के घर तक प्रकाश व्यवस्था हेतु एलइडी लाइट की स्थापना एवं पोल विस्तारीकरण कार्य प्रतीक इंटरप्राइजेस राजनांदगांव द्वारा कराया जा रहा है।
जिसमें बहुत से काम पूर्ण हो चुका है, लेकिन उक्त कंपनी द्वारा विद्युत पोल लगा दिया गया है, और उसमें वायरिंग ठीक से नहीं हुआ है तथा अधिकतर लगे खंभों में लाइट जलता ही नहीं है, कई पोल में करंट आने की भी शिकायत मिली है इस प्रकार प्रतीक इंटरप्राइजेस द्वारा 13 मार्च 2023 अधोसंरचना मद में उक्त लाइट लगाने में घोर अनियमितता बरती गई है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सीएमओ एवं इंजीनियर की मिलीभगत का होना बताया गया है।
सभी मिलकर कम गुणवत्ता वाले वायरिंग कर लाइट लगाया है जिसमें लाइट एवं वायरिंग खराब हो जाने का आरोप लगाया है, कई खंभों में पूर्ण रूप से लाइट बंद पड़ा हुआ है इस प्रकार उक्त योजना एलइडी लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य की स्वीकृति राशि 51 लाख 14 हजार रुपए का नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ, एवं इंजीनियर तथा प्रतीक इंटरप्राइजेस द्वारा कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर राशि मिल बाटकर हजम किए जाने का आरोप है।
इस प्रकार खुलेआम घोटाला एवं भ्रष्टाचारी नजर आ रहा है इसीलिए उक्त कार्य प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु शिकायत पत्र सीएमओ नगर पंचायत गंडई को दिया गया है एवं इसकी शिकायत संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग दुर्ग, कलेक्टर केसीजी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई को लिखित सूचना भेजी गई है, ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा पार्षद निर्मला टूम्मन साहू, यतीश कुंजाम, चंद्रिका नामदेव, जाबिद खान,श्यामपाल ताम्रकार, शामिल है।
गिरीश साहू, सीएमओ गंडई का कहना है लिखित शिकायत मिली है, संबंधित कर्मचारी को जांच के लिए रिमार्क किया गया है, निरीक्षण कर प्रतिवेदन दिया जाएगा उसके हिसाब से आगे की जांच की जाएगी, विद्युत विस्तारीकरण का काम नगर में जारी है, मिलीभगत वाली बात गलत है।
निर्मला टूम्मन साहू पार्षद 05 का कहना है की निकाय की सामान्य सभा की बैठक में मेरे द्वारा सौर ऊर्जा लाइट लगाने की मांग की गई थी लेकिन कमीशन के चक्कर में एल ई डी लाइट लगाई गई है, बिजली ऑफिस में वैसे ही निकाय का विद्युत बिल का बकाया राशि है, ऐसे में और बिल बढ़ाने के लिए एल ई डी लाइट लगाना उचित नहीं था, कुल मिलाकर राशि का बंदरबाट किया गया है।