Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

बैंक के लॉकर में रखा 40 तोला सोना गायब, केस दर्ज

70 lakh fraud in the name of getting job of deputy collector, naib tehsildarबैंक के लॉकर में रखा 40 तोला सोना गायब, केस दर्ज
खबर शेयर करें..

बैंक के लॉकर में रखा 40 तोला सोना गायब, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई // भिलाई नगर थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 40 तोला सोना के जेवर गायब हो गए। प्रार्थी और बैंक अधिकारियों से पूछताछ में ज्वेलरी के गबन की बात सामने आई है।

लॉकर होल्डर की शिकायत पर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन के खिलाफ धारा 316 (4) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया है।

सेक्टर 5 निवासी दरोगा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 1991 में लॉकर है। अपने लॉकर नंबर 697 में उसने परिवार का 40 तोला सोना तीन अलग-अलग पोटलियों में रखा था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लॉकर रूम की छत में सीपेज आने से उसके लॉकर में लगातार पानी साल खोलने में परेशानी होती थी। यह टपक रहा था। इसलिए लॉकर बात उसने पिछले सितंबर-अक्टूबर में बैंक मैनेजर अनिता कोरेटी को बताई।बैंक के लॉकर में रखा 40 तोला सोना गायब, केस दर्ज 40 tola gold kept in bank locker missing, case registered

इस पर मैनेजर ने उसे अस्थाई रूप से लॉकर नंबर 547 दिया। पुराने लॉकर को ठीक कराने उसकी चाबी अपने पास रख ली।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!