छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// संचालक, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के योजनानुसार, जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन पाँच गाँव में किया जाना है, जिसके अंतर्गत प्रथम पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेद औषधालय धोधा के द्वारा 19 जनवरी से 23 तक ग्राम हनईबन में किया जा रहा है ।
गूगल न्यूज मे फॉलो करे.. GOOGLE NEWS

शिविर का शुभारंभ ग्राम के सरपंच धर्मिन साहू, उपसरपंच टेखन साहू, पंच रजवा साहू, पंचगण एवं गणमान्य नागरिको एवं योग शिविर प्रभारी डॉ नरोत्तम नेताम, योग प्रशिक्षक नरेश नेताम, हरीश जायसवाल, अशोक साहू, रोजगार सहायिका गौरी साहू, कोटवार भोलदास, उत्तम साहू, मोहित साहू इत्यादि गाँव वालों की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया जिसमें ग्राम के सभी बच्चों एवं ग्रामीणजनों का सहयोग सराहनीय रहा ।
आपके क्षेत्र की खबर: छात्रा रश्मि को कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग में दिए बधाई तो वही डीईओ ने स्कुल पहुंचकर छात्रा का हौसला बढ़ाया |
शिविर के माध्यम से लोगों में आयुर्वेद व योग को अपनाने व अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन योग करने को लेकर जनजागरूकता अपील किया गया ।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
