छत्तीसगढ़ को मॉडर्न पेंटाथलॉन इवेंट में मिला रजत पदक
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर// छत्तीसगढ़ ने 38वीं राष्ट्रीय खेल में अब तक 05 स्वर्ण पदक, 02 रजत पदक एवं 08 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक हासिल किया है. हल्द्वानी में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन में छत्तीसगढ़ ने ट्रायथले महिला टीम इवेंट में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ियों ने शूटिंग, दौड़ एवं तैराकी इवेंट्स में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया है ।

छत्तीसगढ़ की महिला टीम इवेंट में मोनिका साहू (कबीरधाम जिला), दिलेश्वरी (दुर्ग जिला), चंद्रकला ओझा (दुर्ग जिला) शामिल है जिनके टीम के प्रशिक्षक रवि धनकर, तुलसी राम, प्रबंधक रीमा राय है।
38 वे राष्ट्रीय खेल में पदक प्राप्त मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद रायपुर जिला एवं छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, सांसद दुर्ग जिला, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं उपाध्यक्ष केदार कश्यप, महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया, मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर एवं सचिव प्रमोद सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ के शेफ-डी-मिशन सहीराम जाखड़, डिप्टी शेफ-डी-मिशन प्रशांत सिंह रघुवंशी, सहित छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण एवं राज्य खेल संघ के पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाये प्रदान करते हुए बधाई दी है.
