Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

तीन दिवसीय भव्य खैरागढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

तीन दिवसीय भव्य खैरागढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
खबर शेयर करें..

तीन दिवसीय भव्य खैरागढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। इदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 19 नवंबर की शाम को हुआ।

अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने की वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रही।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत केसीजी अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, जिला पंचायत केसीजी उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, नगर पालिका खैरागढ़ अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी व खैरागढ़ महोत्सव के संयोजक वेंकट रमण गुड़े मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के छात्रों ने विवि के कुलगीत की प्रस्तुति दी और फिर समस्त अतिथियों के स्वागत व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करने के पश्चात विधिवत् रूप से 3 दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ।तीन दिवसीय भव्य खैरागढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

मैं उस लोकसभा क्षेत्र का सांसद हूं जहां पर इंदिरा कला संगीत वि.वि. है : सांसद संतोष पांडे

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमारे संगीत और रागों की अलग ही विशेषता है उन्होंने कहा कि यहां आना मुख्यमंत्री को था लेकिन सौभाग्यवश मुझे आना पड़ा।

उन्होंने कहा कि भारत के संगीत का कोई जवाब ही नहीं है और हमारा देश अद्भुत है। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है वो ये है कि हम किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगे।

सर्वश्रेष्ठ संगीत एवं कला का विश्वविद्यालय बनाना मेरी प्रतिज्ञा: कुलपति डॉ लवली शर्मा 

अध्यक्षता कर रही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने कहा कि ये बहुत ही सुखद अवसर है कि आज हम एक मंच पर है। कुलपति ने कहा कि मुझे जिस तरह से प्रशासन का सहयोग मिल रहा है वो अद्वितीय है।

उन्होंने कहा कि मुझे संगीत विश्वविद्यालय के विकास के लिये भरपूर सहयोग मिल रहा है और उन्होंने कहा कि इस संगीत विश्वविद्यालय को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संगीत एवं कला का विश्वविद्यालय बनाना मेरी प्रतिज्ञा है।

तीन दिवसीय भव्य खैरागढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे खैरागढ़ महोत्सव में आने का मौका मिलाः विधायक भावना बोहरा

अति विशिष्ट अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि कई वर्षों बाद खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन हो रहा है इसलिये इस महोत्सव की गूंज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे खैरागढ़ महोत्सव में आने का मौका मिला।

यह् भी पढ़ें : खैरागढ़ नपा नीलामी घोटाला: CMO कोमल ठाकुर और राजस्व प्रभारी राजेश तिवारी निलंबित, ₹64.77 लाख के नुकसान पर गिरी गाज

विवि का नाम राजकुमारी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय हो: विक्रांत 

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत केसीजी उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि जब से प्रो. डॉ. लवली शर्मा वि.वि. की कुलपति के रूप में पदस्थ हुई है तब से यहां नये और रचनात्मक कार्यों की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि राजा और रानी ने कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के लिये अपनी बेटी के नाम पर अपना महल दान किया था इसलिए इस विवि का नाम राजकुमारी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय हो तभी राज परिवार का ये बेहतर सम्मान होगा।

यह भी पढ़ें : IKSVV: खैरागढ़ महोत्सव में 3 दिनों तक बिखरेगी संगीत और कला की छठा, ये कलाकार करेंगे देंगे प्रस्तुति..

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, डॉ. महेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, खैरागढ़ जनपद उपाध्यक्ष लखन साहू व जनपद सभापति शैलेन्द्र मिश्रा सहित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय परिवार के डॉ. नमन दत्त, भरतनाट्यम विभाग सहायक प्राध्यापक डॉ. मेदिनी होबल, मानस साहू, मुकुद भाले सहित छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!