Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

स्कॉर्पियो में गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, पुलिस के रूटीन चेकिंग में चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद

स्कॉर्पियो में गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, पुलिस के रूटीन चेकिंग में चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद
खबर शेयर करें..

स्कॉर्पियो में गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, पुलिस के रूटीन चेकिंग में चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस की नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से ₹4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। यह रकम वाहन में बने एक गुप्त चेंबर में छिपाकर रखी गई थी। इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जो गुजरात के निवासी हैं।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस को संदेह, फिर खुला बड़ा राज

खैरागढ़ पुलिस ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) को रोका गया। वाहन में बैठे लोगों के हावभाव और बातचीत से पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ और वाहन की तलाशी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।स्कॉर्पियो में गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, पुलिस के रूटीन चेकिंग में चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद

 

गुप्त चेंबर से मिला करोड़ों कैश

वाहन की सीटों के नीचे बने एक गुप्त चेंबर से पुलिस ने बारीकी से जांच कर नकद राशि बरामद की। जब नकदी की गिनती की गई तो ₹4,04,50,000 की रकम निकली। वाहन की अनुमानित कीमत भी ₹18 लाख के आसपास बताई जा रही है।

 

गिरफ्तार व्यक्ति गुजरात से

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पटेल पारस (36), निवासी वडोदरा और पटेल अक्षय (30), निवासी पाटन (गुजरात) के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए पूरे मामले की दस्तावेजी कार्रवाई की।

 

किसी वैध दस्तावेज की प्रस्तुति नहीं

बरामद नकदी के बारे में जब पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। लिहाजा पुलिस ने नकदी और वाहन को BNSS की धारा 106 के तहत जब्त कर लिया।

आयकर विभाग करेगा विस्तृत जांच

पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है, जो इस नकदी के स्रोत, संभावित हवाला लिंक और टैक्स उल्लंघन के पहलुओं की गहन जांच करेगा।

 

नकली नोट और हवाला की आशंका

रकम के बंडलों में से एक बंडल नकली नोटों का पाया गया, जो संभवतः गुप्त चेंबर को बंद करने के लिए हुक लगाने के उद्देश्य से रखा गया था। यह संकेत दे रहा है कि बरामद राशि हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़ी हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि इसी रूट का पहले भी इस्तेमाल किया गया होगा, लेकिन इस बार जांच में आरोपी पकड़ में आ गए।

Crores of cash recovered from a secret chamber in Scorpio, more than four crores in cash recovered during routine checking by police




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!