घुमंतू मवेशियों से किसान परेशान, अधिकारियों से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अतरिया // घुमंतु मवेशियों से फसलों की सुरक्षा को लेकर किसानों की कलेक्टर समस्या बढ़ते जा लगाई रही है। सोमवार को गुहार सड़क अतरिया के पहुंचे और घुमंतु मवेशियों की सैकड़ों किसान कलेक्टर आफिस सुनिश्चित व्यवस्था करने तथा मवेशियों से फसल की सुरक्षा के लिए आवेदन सौंपा है।
किसानों ने बताया कि घुमंतू मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो किसानों की फसल को न चट कर रहे हैं। कुछ पशु पालक अपने मवेशियों को घर न ले – जाकर खुला छोड़ देते जो फसलों को खराब करते हैं।
विगत दिवस जनपद मुख्यालय द्वारा सभी पंचायतों को सड़क से पालतु एवं घुमंतु मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी सौंपा गया है ताकि जन एवं पशु हानि पर रोक लगाया जा सके, परन्तु किसानों के फसल को बचाने की योजना नहीं बनी है।
बढ़ रही मवेशियों की संख्या
क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां बेवारस मवेशियों का झुंड़ न हो। सभी गांव में दो से तीन दर्जन आवारा मवेशी का दल मौजूद हैं। अनुमान है कि पालतु मवेशियों से बेवारस मवेशियों का दल हो गया है। वही यह बात भी सामने आ रही है कि वर्तमान में कृषि कार्यों में आधुनिकता बढ़ते जा रही है जिससे पशुओं की उपयोगिता घट रही है। दूसरी ओर पशु पालकों का अपने मवेशियों से कम होता दिख रहा है जिसके चलते पशु मालिक अपने पशु को घर ले जाने दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
गौठान में प्रबंध की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि गांव गांव में बने कांजी हाऊस एवं गौठानों में चारा, पानी तथा बारिश में सुरक्षित रखने की व्यवस्था कराया जाए ताकि घुमंतु मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके। कलेक्टर के आदेश के बाद अनुविभागीय अधिकारी गांव पहुंच कर पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया।
फसलों को कर रहे चौपट
खरीफ फसलों को माह भर से अधिक का समय हो गया है। खेतों में हरियाली छाई हुई है। ऐसे में दर्जनों घुमंतु मवेशी खेतों की ओर रूख करते हैं और फसलों को चट कर रहे हैं। गांव के देवकुमार, सुरेन्द्र जंघेल, बैजू राम आदि ने बताया कि दिन को बड़ी मुश्किल से फसल बचा पाते हैं। फसल की सुरक्षा के लिए दिन भर खेत की रखवाली करना पड़ता है। किसानों ने बताया कि दिन में जैसे तैसे फसल को बचा लेते हैं परन्तु रात में भी मवेशी का झुंड खेतों में घुस कर फसल को खा रहे है।
