छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर में सोमवार 11 मार्च को जोरदार सियासी रंग देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का गंडई में दौरा हुआ।
नगर के मुख्य तिरंगा चौक पर कांग्रेसियों ने अपने नेता भूपेश बघेल का दोपहर 1 बजे आतिशबाजी कर पुष्पहार व ढोल बजाकर स्वागत किया । सभी कांग्रेसी पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मुख्य चौक में स्वागत करने इकट्ठा हुए।
भूपेश बघेल का काफिला पैदल ही गंगई मंदिर मंदिर दर्शन के लिए निकला । गंगई मंदिर में विधि विधान से पूजा करके पूर्व मुख्यमंत्री जीत का आशीर्वाद लिया। गंगई मंदिर से पैदल ही काफिला गंडई के विश्राम गृह पहुंचा। जहां भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से मुलाकात की।
पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जब कान्हा केसली जा रहा था तो गंडई के कार्यकर्ताओं ने मुझसे आग्रह किया कि आप लोकसभा चुनाव लड़े हम सब आपके साथ हैं । आप चुनाव जरूर जीतेंगे। अब टिकट मिलने के बाद सबसे पहले मां बमलेश्वरी का पूजा पाठ करके जीत के लिए आशीर्वाद लिया। आज गंडई में मां गंगई मंदिर व भोरमदेव में महादेव का विधि विधान से पूजा पाठ करके जीत का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा ।
12 को ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
कहा क़ी मंगलवार 12 मार्च से ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। भाजपा शासन में आम जनता गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल की महंगाई से त्रस्त है । भाजपा ने गैस सिलेंडर सस्ता करने की बात कही थी जो अब तक नहीं हुआ है। भाजपा का 400 पार का नारा खोखला है । इसमें कोई दम नहीं है । महतारी वंदन योजना के विषय में उन्होंने कहा कि रविवार को सारे बैंक बंद रहते हैं । तब भाजपा सरकार ने पैसा किसके खाते में भेजा ? अगर इन्हें भेजना ही था तो सोमवार का दिन तय करते। महिलाओं के खाते में अब तक पैसा नहीं आया है। आज हर कोई महिला परेशान है।
स्वागत में ये हुए शामिल..
भूपेश बघेल के स्वागत में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता जिसमे गिरवर जंघेल, रमेश साहू, मोती जंघेल, संजू चंदेल, चेतन देवांगन, विजय वर्मा, हबीब खान, अय्यूब कुरैशी, रणजीत चंदेल, भिगेश यादव, संजय महोबिया, लियाकत अली, दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, मन्नू चंदेल, कामदेव जंघेल, कृष्णा देवांगन, अमित टंडन, भूषण मणि झा, आकिब खान, मुज्जु खान, दामोदर जायसवाल, मैनुद्दीन सोलंकी, चुरावन छेदैया, आशीष देवांगन, तुलसी रात्रे, हिस्सेदार छेदैया, ताराचन्द बंजारे, सुखनंदन चतुर्वेदी, मयूरी सिंह, हेमलता ठाकुर, मंजू नेताम, लता देवांगन, अशरफ सिद्धिकी, सीताराम वर्मा, गोवर्धन साहू, विक्की टंडन, वेदांत यदु, मैनुद्दीन सोलंकी, देवेंद्र नामदेव, राजेश यादव, चुम्मन वैष्णव, निशार खान, देवेंद्र नामदेव, रामाधार वर्मा, अमन सोनी तारा चंद बंजारे ,संतोष ठाकुर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।