छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर एवम अध्यक्ष जिला अंधत्व नियंत्रण समिति, चन्द्रकांत वर्मा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के नेतृत्व में राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणेश दास वैष्णव ने दीप प्रज्ज्वलीत कर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का शुभारंभ स्वास्थ्य सभा पति दीपक देवांगन जिला नोडल अधिकारी डॉ पंकज वैष्णव, डॉ बोधन परते, डॉ विद्या, डॉ अनम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश ताम्रकार जिला सहायक नोडल अधिकारी(अंधत्व) श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, डॉ दीपा शर्मा सहित जिला व सिविल होस्पिटल के सभी अधिकारी कर्मचारी के उपस्थिति मे किया गया।
इस अवसर पर ग्लूकोमा मरीज के पह्चान हेतु विशेष नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे बूनकर सोसाइटी के लगभग 35 कामगारों सहित अन्य 106 नेत्र पीड़ित मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर निः शुल्क प्रेसबायोपिक चश्मा, दवाई प्रदाय किया गया।
सीएमएचओ डॉ गणेश वैष्णव,नेत्र चिकितसक श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समुदाय को ग्लोकोमा से बचाव, सुरक्षा हेतु विस्तृत जानकारी व सलाह दी गयी तथा अपील की गयी की 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आँखों की जाँच अवश्य करवाये।
इन जगहों में करा सकते है आँखों क़ी जाँच
जिला में नेत्र परीक्षण हेतु सिविल अस्पताल खैरागढ़, सा.स्व.केंद्र छुईखदान, प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मरकामटोला, जालबंधा, मुढ़पार, अतरिया, साल्हेवारा में सुविधा उपलब्ध है। जंहा नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारीयों द्वारा सतत सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा इस अवसर पर सप्ताह भर जिले के विभिन्न जगहों पर शिविर सहित अन्य गतिविधीयां भी किये जावेंगे।
स्कूली बच्चों और वृद्धजनो को दिया गया है निशुल्क चश्मा
अब तक जिला अंधत्व नियनत्रण समिति कैसीजी द्वारा 600 स्कूली बच्चों सहित 511 वृद्धजनों को निः शुल्क चश्मा वितरित की जा चुकी है साथ ही मोतियाबिंद मुक्त भारत के अंतर्गत जिले में 1748 मोतिया बिंद पीड़ितों का लेंसप्रत्यारोपण अब तक करवाई जा चुकी है।