Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

गंडई के हेमंत ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

Gandai's Hemant won gold medal in national bodybuilding competition गंडई के हेमंत ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // उड़ीसा के हैदराबाद में स्थित क्लासिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गंडई के वार्ड क्रमांक 11 टिकरीपारा निवासी हेमंत मरकाम ने गोल्ड मेडल जीता है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 अगस्त शनिवार को आई कंपीट नैचुरल (आईसीएन) के तत्वाधान में हैदराबाद में किया गया था, इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग जगह से लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।Gandai's Hemant won gold medal in national bodybuilding competition गंडई के हेमंत ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

study point kgh

अब तक हेमंत मरकाम ने 11 राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग पदक जीत चुके हैं जिसमें से 04 बॉडी बिल्डिंग और 07 पावर लिफ्टिंग शामिल है, इसी प्रकार 02 नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं पिछले साल गोवा राज्य में आयोजित हुए नेशनल स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं और अभी हाल ही में हैदराबाद से गोल्ड मेडल जीता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हेमंत मरकाम नगर पंचायत गंडई में पिछले 5 वर्षो से ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं, और मास्टर ऑफ आर्ट के साथ ही कंप्यूटर पास भी है। हेमंत मरकाम 18 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे गंडई आगमन हुआ, तभी उसके सहयोगी समाजसेवी कमल अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, एवं उसके जिम के खिलाड़ी सरजू निषाद, टीकू चंदेल,सन्नी मेश्राम, गप्पू खान, राजू सिंहा ,प्रकाश वंशकार, शुभम मानिकपुरी ने जमकर आतिशबाजी कर मुंह मीठा कराया, और जमकर खुशियां बाटी।

इस दौरान विजेता हेमंत मरकाम ने बताया की उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एवं आने जाने,फीस और रहने तक की व्यवस्था समाजसेवी बड़े भैया जयंत अग्रवाल,कमल अग्रवाल एवं वैभव अग्रवाल, का सहयोग सराहनीय है, उसी के बलबूते मुझे यह नेशनल में जाने का मौका मिला। हेमंत मरकाम की इस सफलता से गंडई नगर एवं परिवार में खुशी का माहौल है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?