छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // उड़ीसा के हैदराबाद में स्थित क्लासिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गंडई के वार्ड क्रमांक 11 टिकरीपारा निवासी हेमंत मरकाम ने गोल्ड मेडल जीता है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 अगस्त शनिवार को आई कंपीट नैचुरल (आईसीएन) के तत्वाधान में हैदराबाद में किया गया था, इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग जगह से लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
अब तक हेमंत मरकाम ने 11 राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग पदक जीत चुके हैं जिसमें से 04 बॉडी बिल्डिंग और 07 पावर लिफ्टिंग शामिल है, इसी प्रकार 02 नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं पिछले साल गोवा राज्य में आयोजित हुए नेशनल स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं और अभी हाल ही में हैदराबाद से गोल्ड मेडल जीता है।
हेमंत मरकाम नगर पंचायत गंडई में पिछले 5 वर्षो से ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं, और मास्टर ऑफ आर्ट के साथ ही कंप्यूटर पास भी है। हेमंत मरकाम 18 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे गंडई आगमन हुआ, तभी उसके सहयोगी समाजसेवी कमल अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, एवं उसके जिम के खिलाड़ी सरजू निषाद, टीकू चंदेल,सन्नी मेश्राम, गप्पू खान, राजू सिंहा ,प्रकाश वंशकार, शुभम मानिकपुरी ने जमकर आतिशबाजी कर मुंह मीठा कराया, और जमकर खुशियां बाटी।
इस दौरान विजेता हेमंत मरकाम ने बताया की उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एवं आने जाने,फीस और रहने तक की व्यवस्था समाजसेवी बड़े भैया जयंत अग्रवाल,कमल अग्रवाल एवं वैभव अग्रवाल, का सहयोग सराहनीय है, उसी के बलबूते मुझे यह नेशनल में जाने का मौका मिला। हेमंत मरकाम की इस सफलता से गंडई नगर एवं परिवार में खुशी का माहौल है।