Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

फर्जी PhonePe एप से पेट्रोल पंपों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

Gang defrauding petrol pumps using fake PhonePe app busted, five accused अरेस्टेड फर्जी PhonePe एप से पेट्रोल पंपों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

फर्जी PhonePe एप से पेट्रोल पंपों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ठेलकाडीह थाना पुलिस ने फर्जी PhonePe एप के माध्यम से डीजल की ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो स्कॉर्पियो वाहन, छह मोबाइल फोन, छह फर्जी नंबर प्लेट एवं 300 लीटर डीजल जब्त किया है।

15 पेट्रोल पंपों में कर चुके है ठगी..

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में आसपास के करीब 15 पेट्रोल पंपों में इसी तरह ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ऐसे हुआ मामला उजागर

प्रार्थी उज्ज्वल बेलावाला (उम्र 32 वर्ष), निवासी कामठी लाइन, राजनांदगांव ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पेट्रोल पंप ‘एस.के. पेट्रोल पंप’, खपरी खुर्द चौक में स्थित है। दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को रात करीब 10:27 बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (क्रमांक MH 16 BM 6065) पेट्रोल पंप पर आई, जिसमें चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे।

CCTV से हुई पहचान 

इन लोगों ने ₹5,500 का 58.49 लीटर डीजल भरवाया, और बाद में फर्जी PhonePe एप पर पेमेंट सफल होने का नकली मैसेज दिखाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की।Gang defrauding petrol pumps using fake PhonePe app busted, five accused अरेस्टेड फर्जी PhonePe एप से पेट्रोल पंपों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

 

ये है गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

 

पुलिस जांच में सामने आए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. अरमान मानकर पिता सुरेन्द्र मानकर (उम्र 21 वर्ष), निवासी चिचोला

2. सतीश साहू पिता दिनकर साहू (उम्र 23 वर्ष), निवासी झीकादाह

3. राजा मानकर पिता बिरेश मानकर (उम्र 20 वर्ष), निवासी चिचोला

4. मोहित वर्मा पिता प्रमोद वर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी बोईरडीह

5. सूरज साहू पिता राजकुमार साहू (उम्र 23 वर्ष), निवासी चिचोला

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों कुलदीप पटेल समेत मिलकर साजिश के तहत फर्जी PhonePe एप से पेट्रोल पंपों में ठगी की योजना बनाई थी।

और भी इन पेट्रोल पम्प में कर चुके है Fraud 

ये सभी आरोपी बीते 15 दिनों से राजनांदगांव एवं आसपास के इलाकों में स्थित पेट्रोल पंपों – जैसे कलडबरी, घुमका, मोहंदी मोड़, सिंघोला, टटेंगा, अर्जुंदा, सिकोसा, डुंडेरा, डौंडी लोहारा, डुरिया आदि में डीजल डलवाकर फर्जी भुगतान दिखाकर ठगी कर रहे थे।

 

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त सामान जप्त 

  • 2 स्कॉर्पियो वाहन
  • 6 मोबाइल फोन
  • 6 फर्जी नंबर प्लेट (एमएच और एमपी नंबरों की)
  • 300 लीटर डीजल जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 3(5) भा.दं.सं. तथा आईटी एक्ट की धारा 66(घ) के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Gang defrauding petrol pumps using fake PhonePe app busted, five accused arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!