स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम: बताये गए बरसाती संक्रमण से बचने के उपाय
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विजिट कर बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाले संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई।

इस दौरान बताया गया कि बारिश के दिनों में मलेरिया से बचाव हेतु घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें, मच्छर दानी का उपयोग करे, फूल बांह वाले कपड़े का उपयोग करे, नीम के पत्तों का धुंआ करे, उल्टी दस्त से बचाव के लिए पानी को उबालकर पिये, ओ आर एस घोल का उपयोग करे, ताजा खाना खाए खाने से पहले और खाने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं, शौचालय से आने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं।
वही बताया गया कि सर्प दंश को रोकने हेतु जागरूकता बहुत जरूरी घर के आसपास साफ सफाई रखे चूहों के बिल या गड्ढे हो उसमें कंकड़ पत्थर मिट्टी डाले, रैबिज से बचना है तो कुत्तों से सावधान रहने की सलाह दिए गए।
किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होती है तो स्थानीय मितानिन दीदियों से संपर्क करे और सलाह लेने के बाद स्वास्थ्य केंद जरूर जाए किसी भी तरह की रूढ़िवादी मुड़ मान्यताओं की ओर ध्यान न दे होने के कारणों को विस्तार से प्रश्नावली शैली में बताया किन किन कारणों से होता है उनके कारणों, लक्षणों और बचाव के बारे में सह विस्तार जानकारी प्रदान किए।
जो भी बातों को आपको बताया गया है उसे ध्यान में रखना है स्वास्थ्य विभाग सुपर वाइजर आर एच ओ एम रोहित साहू स्वास्थ्य विभाग छुईखदान, आर एच ओ जीवन वर्मा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष, मितानिन दीदी खिलेश्वरी मानिकपुरी, रूखमणी जंघेल, प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन, सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों को तात्कालिक इमरजेंसी कीट उपलब्ध कराया।
Health awareness program: Tips to avoid rainy season infections explained
