Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

‘उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन, महिला उद्यमियों और युवाओं को बैंकों से सीधे संवाद का मिला अवसर

'उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट' कार्यक्रम का आयोजन, महिला उद्यमियों और युवाओं को बैंकों से सीधे संवाद का मिला अवसर
खबर शेयर करें..

उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन, महिला उद्यमियों और युवाओं को बैंकों से सीधे संवाद का मिला अवसर

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // RAMP (रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा ‘उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम’ का आयोजन खैरागढ़ में किया गया।

कार्यक्रम में पशुपालन, मछली पालन, कृषि, एनआरएलएम, एनयूएलएम, लीड बैंक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पीएमएफएमई योजना से जुड़े डीआरपी एवं जिले के अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों तथा नए व्यवसाय प्रारंभ करने के इच्छुक युवाओं को बैंक अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ें : नपा CMO को स्पष्टीकरण नोटिस..सप्ताह भर में देना होगा जवाब..ये है पूरा मामला

इसके पश्चात सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू ने औद्योगिक नीति 2024-30, पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई योजनाओं के अंतर्गत प्रदत्त अनुदानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश जैन ने डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की आवश्यकता और उपयोगिता पर चर्चा की।

SHG को ₹5.82 लाख का ऋण स्वीकृत

एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री उमेश तिवारी ने बताया कि स्व-सहायता समूहों को मुद्रा योजना के अंतर्गत आवंटित 300 लक्ष्यांक की पूर्ति के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और बैंकों के सहयोग की आवश्यकता है।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह, खैरागढ़ को ₹5,82,919/- की ऋण स्वीकृति प्रदान की गई।

इसे भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग: सूदखोर स्कूल के अंदर से उठा ले गये शिक्षक को, महिला समेत 4 गिरफ्तार

बैंक एवं विशेषज्ञों के सुझाव

भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बिरेन्द्र सिंह ने बैंक ऋण सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

राइस मिल संघ के अध्यक्ष असलम मेमन ने शासकीय अनुदान योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, जैविक खेती, टमाटर उत्पादन एवं फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।

सीए महोबिया ने उद्यमियों को सुझाव दिया कि वे आम धारणाओं के बजाय केवल बैंक और विभागीय अधिकारियों से प्राप्त प्रमाणिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने सुझाव दिया कि सभी विभागों एवं बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं की कॉमन दस्तावेज सूची एवं सरल प्रक्रिया गाइडलाइन तैयार की जाए, ताकि उद्यमियों को ऋण स्वीकृति में सुविधा हो सके।'उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट' कार्यक्रम का आयोजन, महिला उद्यमियों और युवाओं को बैंकों से सीधे संवाद का मिला अवसर

उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!