खैरागढ़ नपा नीलामी घोटाला: CMO कोमल ठाकुर और राजस्व प्रभारी राजेश तिवारी निलंबित, ₹64.77 लाख के नुकसान पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में हुए दुकान नीलामी घोटाले के संबंध में की गई उच्च-स्तरीय शिकायत के बाद राज्य शासन ने कड़ा कदम उठाया है।
दुकान नीलामी में पाया गया दोषी
नीलामी प्रक्रिया में नियमों के गंभीर उल्लंघन और आर्थिक अनियमितताओं के प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर, नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) कोमल ठाकुर और राजस्व प्रभारी राजेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान, इन दोनों अधिकारियों का मुख्यालय दुर्ग क्षेत्रीय कार्यालय निर्धारित किया गया है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में संपन्न दुकान नीलामी में गंभीर आर्थिक अनियमितताएँ सामने आई हैं। नगर पालिका ने नियमों की अवहेलना करते हुए, पहले से बकाया राशि वाले और निष्कासित बोलीकर्ताओं को नीलामी में फिर से शामिल होने की अनुमति दी।
नीलामी में ही गड़बड़ी नहीं बल्कि 64 लाख का राजस्व नुकसान
इस कदम से न केवल नीलामी नियमों का उल्लंघन हुआ, बल्कि परिषद को लगभग ₹64 लाख 77 हजार रुपए की बड़ी राजस्व हानि भी झेलनी पड़ी। यह भी पाया गया कि वर्ष 2023 की तुलना में 2025 की नीलामी में अधिकतर दुकानों की बोली दरें जानबूझकर आधी से भी कम रखी गईं, जिससे चहेते ठेकेदारों को अनुचित लाभ मिला।
यह भी पढ़ें : IKSVV: खैरागढ़ महोत्सव में 3 दिनों तक बिखरेगी संगीत और कला की छठा, ये कलाकार करेंगे देंगे प्रस्तुति..
यह कार्रवाई मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की विस्तृत शिकायत के बाद हुई है। देवांगन ने नगरीय प्रशासन विभाग रायपुर को शिकायत भेजी थी, जिसमें मिलीभगत कर नगर पालिका को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया गया था।
उन्होंने दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने, वर्तमान नीलामी को तत्काल निरस्त करने और नई पारदर्शी प्रक्रिया लागू करने की मांग की है। श्री देवांगन ने शिकायत के साथ वर्ष 2023 और 2025 की नीलामी की तुलनात्मक रिपोर्ट भी संलग्न की है, जिसमें कई दुकानों की बोली में 40 से 60 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी।

Khairagarh Municipal Corporation auction scam: CMO and revenue in-charge face action


