Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 क्विंटल से अधिक गांजा सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 क्विंटल से अधिक गांजा सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तारMajor action by Chilfi police: Two interstate smugglers arrested with more than 2 quintals of ganja
खबर शेयर करें..

चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 क्विंटल से अधिक गांजा सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कबीरधाम // चिल्फी पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है। इस दौरान वाहन समेत कुल जप्ती की कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है।

 

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आईशर ट्रक (क्रमांक PB 02 EJ 3009) को रोककर बारीकी से जांच की। तलाशी के दौरान वाहन में विशेष रूप से तैयार किया गया एक गुप्त चैंबर मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया था। यह चैंबर इतनी कुशलता से बनाया गया था कि सामान्य जांच में पकड़ पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से पूरा जखीरा बरामद कर लिया गया।चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2 क्विंटल से अधिक गांजा सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तारMajor action by Chilfi police: Two interstate smugglers arrested with more than 2 quintals of ganja

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

ये है वाहन से गिरफ्तार दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर

1. ईश्वर सिंह, पिता हजारीलाल सिंह (48 वर्ष), निवासी ग्राम जाखोदा, तहसील बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा)

2. रामु सिंह परमार, पिता रामकुमार परमार (32 वर्ष), निवासी ग्राम दौपुरा, तहसील बसेरी, जिला धौलपुर (राजस्थान)

दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!