छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // राजधानी में पॉवर कंपनी के ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग में रखे चार हजार ट्रांसफार्मर में आधे से ज्यादा आग में जलकर स्वाहा हो गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों में नए ट्रांसफार्मर की संख्या भी बहुत है। लेकिन पॉवर कंपनी के अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि कितने नए और कितने फेल और कितने खराब ट्रांसफार्मर वहां पर थे। एक अनुमान के मुताबिक 40 करोड़ से ज्यादा के ट्रांसफार्मर और अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गए हैं।
प्रदेश भर में ट्रांसफार्मरों की सप्लाई करने के लिए रायपुर के साथ प्रदेश के कई स्थानों में ट्रांसफार्मर रखे जाते हैं। रायपुर में सबसे बड़ा गोदाम हैं। यहां पर नए ट्रांसफार्मर के साथ ही जले हुए पुराने भी रखे जाते रहे है ।
लपटें ऐसी कि घर छोड़कर भागे लोग
गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, बावजूद इसके एक हिस्से में आग पर काबू पाने के बाद दूसरे हिस्से में तेजी से आग फैल रही है। इसके चलते देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए जितनी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई है, वह नाकाफी साबित हो रहा है। ट्रांसफार्मर देर शाम तक रह रहकर ब्लास्ट होने की घटनाएं होती रही। वही पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप को बंद कराया।
60 हजार से 5 लाख तक के ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मरों की अलग-अलग कीमत है। पॉवर कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है, वितरण लाइनों के लिए छोटी क्षमता के ट्रांसफार्मर गोदाम में ज्यादा रहते हैं। इनमें 5 केवी के ट्रांसफार्मर की कीमत 50 से 60 हजार रुपए, 63 केवी के ट्रांसफार्मर की कीमत 70 से 80 हजार रुपए, 100 केवी के ट्रांसफार्मर की कीमत एक से सवा लाख होते है। Massive fire in the Raipur. Huge loss to CSBE. Loss of more than Rs 100 crore.