शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण और शोषण, अब पंहुच गया जेल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // नाबालिग को बहला कर शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाया जिसपर पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 06 जनवरी को थाना छुईखदान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो कि ग्राम साल्हेकला स्थित अपने मामा के घर में रह रही थी, 04 जनवरी को दोपहर 1 बजे शौच के लिए कहकर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर उसे भगा ले जाया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 137(2) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की गई जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम साखा में दबिश देकर आरोपी चंद्रशेखर यादव पिता धीरपाल यादव (उम्र 20 वर्ष) को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया।
महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में पीड़िता के बयान लिए गए, जिसमें उसने खुलासा किया कि आरोपी चंद्रशेखर यादव ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और फिर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के बयान और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर मामले में धारा 96, 64(2)(ड) बीएनएस, एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट 2012 की बढ़ोतरी की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को 18 मई न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


