अब निकाय में बनेगा राशनकार्ड समय और धन की होगी बचत
खाद्य विभाग से मिला नई आईडी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत गंडई के सक्रिय अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो के प्रयासों से अब नगर पंचायत गंडई में ही राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने और काटने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने जिला खाद्य विभाग में राशन कार्ड बनाने में हो रही समस्या को देखते हुए लगातार खाद्य विभाग खैरागढ़ से संपर्क स्थापित कर वार्तालाप और पत्र व्यवहार किया और उनका प्रयास अंतत: सफल हुआ। ज्ञात हो की नगर पंचायत अध्यक्ष खुसरो की निरंतर विभाग से संपर्क स्थापित करने पर अंतत: खाद्य शाखा ने नगर पंचायत गंडई जिला केसीजी को राशन कार्ड बनाने संबंधी आईडी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान: खेत में काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
बताया जाता है कि पहले प्राथमिकता वाले राशन कार्ड बनवाने और राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और कटवाने तक के लिए नगर पंचायत के आवक जावक में आवेदन देकर संबंधित विभाग को मार्क किया जाता था।
उसके पश्चात संबंधित खाद्य शाखा के कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन डॉक्यूमेंट खाद्य शाखा खैरागढ़ को भेजा जाता था। जिससे हितग्राहियों को राशन कार्ड बनवाने के लिए काफी समय और पैसे की बर्बादी होती थी, जो अब नहीं होगी। हितग्राही को इस ओर सुविधा होगी।
नए हितग्राही जिसे प्राथमिकता वाले कार्य बनवाना हो तो नगर पंचायत गंडई में आवेदन के साथ मतदाता परिचय पत्र आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो देने पर प्राथमिकता कार्ड यहीं से बन जाएगा। गंडई नगर पंचायत के लिए आईडी जेनरेट होने के बाद यह काम आसान हो गया है।
नई सुविधा के लाभ– नए राशन कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा। – राशन कार्ड में नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया भी आसान हो गई है। – इससे नगर के लोगों का समय और ऊर्जा दोनों बचेंगे। |
अध्यक्ष की पहल
नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि नगर के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने और उसमें नाम जोड़ने की सुविधा शुरू करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : घरेलू फ्रिज में हुआ भीषण विस्फोट, 52 वर्षीय किसान की मौत
हितग्राहियों के चेहरों पर छाई मुस्काननई राशन कार्ड के साथ ही नाम जुड़वाने तक का काम आसानी से हो जाएगा। आईडी मिलने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ,पार्षद दिलीप ओगरे ने वार्ड 5 निवासी हसीना नेताम के परिजन गोविंद नेताम को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया है। राशन कार्य पाकर हितग्राही गदगद हुए। |

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
