Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

वनांचल साल्हेवारा से संजू सोरी का प्रयास विद्यालय में चयन

वनांचल साल्हेवारा से संजू सोरी का प्रयास विद्यालय में चयन
खबर शेयर करें..

वनांचल साल्हेवारा से संजू सोरी का प्रयास विद्यालय में चयन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत साल्हेवारा झोड़ीपारा से निवासी संजू सोरी पिता प्रह्लाद सोरी का प्रयास विद्यालय में चयन हुआ है।

विद्यार्थी और उसके पिता से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि संजू शुरू से लगनशील विद्यार्थी रहा। प्राथमिक शाला साल्हेवारा , आत्मानंद स्कूल साल्हेवारा में पढ़ाई कर रहा था।

संजू सोरी का पिता एक ड्राइवर है जो ड्राइवरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करता है। संजू सोरी ने बताया कि उनके पिता जी ने बहुत सपोर्ट किए और पढ़ाई के संबंध में तैयारी की रणनीति कैसे होना इसके संबंध में रामश्याम पटेल जो कोचिंग सुविधा देकर बच्चों के भविष्य गढ़ने में योगदान दे रहे है उससे प्राप्त किया।वनांचल साल्हेवारा से संजू सोरी का प्रयास विद्यालय में चयन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें : शारीरिक शोषण के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार: केसीजी पुलिस की त्वरित कार्रवाई

संजू ने बताया कि रामश्याम पटेल ने मेरे प्रयास विद्यालय में चयन के लिए बहुत विशेष मार्गदर्शन किया और आखिर मैं सफल हुआ। उन्होंने वनांचल के विद्यार्थी को एक संदेश दिया है कि यदि लगन और मेहनत सही हो और मार्गदर्शक यदि सही मिला तो सफलता निश्चित है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!