छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया. नगर सहित क्षेत्र के गांवों में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। सरकारी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी ही कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध करा रहे हैं। गंडई पुलिस ने रविवार को कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध कराने वाले 2 कर्मचारी व 4 सप्लायरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 348 पौव्वा शराब बरामद की है।
रविवार को गंडई में अवैध शराब को लेकर पुलिस नींद से जागी और अचानक कार्रवाई की। जिसमें शराब दुकान के गार्ड व एक सेल्समैन सहित 4 कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध कराने वाले दुकान के गार्ड सुरेंद्र पिता गोपी निर्मलकर उम्र 23 निवासी टाटावाही सिंघनपुरी जिला कवर्धा और सेल्समैन अमित साहू पिता नारायण उम्र 25 वर्ष मोहन नगर थाना दुर्ग को गिरफ्तार किया। वहीं सेल्समैन रवि पिता संतु कुर्रे निवासी गंडई वार्ड 15 फरार है।
वहीं पुलिस ने कोचिया (सप्लायर) रणजीत पिता अशोक ऊईके उम्र 22 वर्ष निवासी गंडई पंडरिया, राजेश पिता प्रकाश वर्मा उम्र 34 वर्ष शक्ति नगर दुर्ग, अतुल पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 27 वर्ष ग्राम चकनार (नर्मदा) दोनों के कब्जे से 60 पौव्वा, कोचिया मयंक शर्मा पिता मुरारी प्रसाद शर्मा उम्र 28 गंडई वार्ड 7 को 192 पौव्वा के साथ गिरफ्तार किया है।
मिलीजानकारी के अनुसार सरकारी शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई क्षेत्र के कुछ नेताओं के संरक्षण में चल रहा है। नेताओं के दबाव में आबकारी विभाग व पुलिस सप्लायरों व दुकान के कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं कर रही थी। कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की किरकिरी होने पर रविवार को कार्रवाई का दिखावा किया गया है। कुछ अन्य कोचियों व दुकान के एक और कर्मचारियों को पुलिस ने शराब के साथ हिरासत में लिया था, लेकिन नेताओं के दबाव में उन्हें छोड़ दिया गया है।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमेें दुकान के कर्मचारी व सप्लायर शामिल हैं। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
भीमसेन यादव, टीआई गंडई थाना