Breaking
Sun. Feb 16th, 2025
दुकान के कर्मचारी ही कोचियों को दे रहे थे शराब की बड़ी खेप The employees of the shop were supplying large consignments of liquor to the coachmen
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया. नगर सहित क्षेत्र के गांवों में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। सरकारी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी ही कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध करा रहे हैं। गंडई पुलिस ने रविवार को कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध कराने वाले 2 कर्मचारी व 4 सप्लायरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 348 पौव्वा शराब बरामद की है।

रविवार को गंडई में अवैध शराब को लेकर पुलिस नींद से जागी और अचानक कार्रवाई की। जिसमें शराब दुकान के गार्ड व एक सेल्समैन सहित 4 कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध कराने वाले दुकान के गार्ड सुरेंद्र पिता गोपी निर्मलकर उम्र 23 निवासी टाटावाही सिंघनपुरी जिला कवर्धा और सेल्समैन अमित साहू पिता नारायण उम्र 25 वर्ष मोहन नगर थाना दुर्ग को गिरफ्तार किया। वहीं सेल्समैन रवि पिता संतु कुर्रे निवासी गंडई वार्ड 15 फरार है।

विज्ञापन..

वहीं पुलिस ने कोचिया (सप्लायर) रणजीत पिता अशोक ऊईके उम्र 22 वर्ष निवासी गंडई पंडरिया, राजेश पिता प्रकाश वर्मा उम्र 34 वर्ष शक्ति नगर दुर्ग, अतुल पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 27 वर्ष ग्राम चकनार (नर्मदा) दोनों के कब्जे से 60 पौव्वा, कोचिया मयंक शर्मा पिता मुरारी प्रसाद शर्मा उम्र 28 गंडई वार्ड 7 को 192 पौव्वा के साथ गिरफ्तार किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मिलीजानकारी के अनुसार सरकारी शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई क्षेत्र के कुछ नेताओं के संरक्षण में चल रहा है। नेताओं के दबाव में आबकारी विभाग व पुलिस सप्लायरों व दुकान के कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं कर रही थी। कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की किरकिरी होने पर रविवार को कार्रवाई का दिखावा किया गया है। कुछ अन्य कोचियों व दुकान के एक और कर्मचारियों को पुलिस ने शराब के साथ हिरासत में लिया था, लेकिन नेताओं के दबाव में उन्हें छोड़ दिया गया है।दुकान के कर्मचारी ही कोचियों को दे रहे थे शराब की बड़ी खेप The employees of the shop were supplying large consignments of liquor to the coachmen

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमेें दुकान के कर्मचारी व सप्लायर शामिल हैं। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

भीमसेन यादव, टीआई गंडई थाना

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..