Breaking
Sat. Oct 25th, 2025

दो वर्षो से अपहृत थी बालिका: पूणे महाराष्ट्र से पुलिस ने किया बरामद..अपहरण के आरोपी को भेजा रिमांड पर

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 13 जुलाई 2021 को थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान आपरेशन मुस्कान के तहत् गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा नए सिरे से अपहृत बालिका के पता तलास हेतु लगातार प्रयास किया गया। वही प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा के नेतृत्व में टीम तैयार कर महाराष्ट्र भेजा गया टीम के द्वारा हाल ही 03 मार्च को अपहरणकर्ता आरोपी धनराज के कब्जे से अपहृता को पूणे महाराष्ट्र से बरामद कर थाना लाया गया।

Csc sandip

आरोपी धनराज गायकवाड़ पिता अंकलहा गायकवाड़ उम्र 23 साल निवासी ग्राम पथरपुंजी थाना बेरला जिला बेमेतरा द्वारा प्रार्थी के नाबालिक लडकी को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर महाराष्ट्र पूणे ले जाकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाये जाने स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366(क), 376(2)(छ) भा0द0स0 4, 6 पाक्सों एक्ट जोडा गया एवं आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उक्त कार्यवही में उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा, सउनि नारायण सिन्हा, सउनि ध्रुरवाराम नागवंशी ,प्रआर संतोष मंडावी, सुन्दरूराम चन्द्रवंशी आरक्षक नरेश ठाकुर, मनोज बंजारे ईश्वर मरकाम एवं सायबर सेल खैरागढ़ का सराहनीय भूमिका रहा।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!