Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

बरसात पूर्व जलस्रोतों की सफाई में जुटे ग्रामीण – 114 ग्राम पंचायतों में चला “स्वच्छता अभियान”

बरसात पूर्व जलस्रोतों की सफाई में जुटे ग्रामीण – 114 ग्राम पंचायतों में चला "स्वच्छता अभियान"
खबर शेयर करें..

बरसात पूर्व जलस्रोतों की सफाई में जुटे ग्रामीण – 114 ग्राम पंचायतों में चला “स्वच्छता अभियान”

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत खैरागढ़ के 114 ग्राम पंचायत में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन चलाया जा रहा है जिसमें जल स्रोतों की सफाई थीम को लेकर के पूरे ग्राम पंचायत में स्थानीय सरपंच पंच, जनप्रतिनिधियों, सचिव रोजगार सहायक,स्वच्छ ग्राही समूह, विहान के महिला समूह के सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम के प्रमुख जल स्रोतों की साफ -सफाई किया गया जिसमें बोरिंग नल एवं तालाब के आसपास पहले गंदगियों को बरसात के पूर्व अभियान चला कर जल स्रोतों के आसपास पड़े हुए तो ठोस अपशिष्ट जैसे प्लास्टिक बॉटल पॉलिथीन, जैसे कई प्रकार की ऐसे सामग्री जो सड़ते नहीं है उनको तालाब के पास से सफाई किया गया। यह अभियान मे स्थानीय ग्रामीणों के साथ महिला समूह के सदस्यों ने योगदान दिया।

Csc sandip

 टोलागांव के पुराने तालाब कों सभी ने मिलकर तालाब के प्लास्टिक कों एकत्रित किया

बघमर्रा मे 11 बोरिंग का किया गया सफाई तों दिलीपपुर मे 8 बोरिंग वही पर रेंगाकठेरा 12 बोरिंग मे चला सफाई अभियान

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 जलस्रोत की सफाई

इस अभियान मे जल स्रोत 187 ग्राम के 167 तालाब, 341 बोरिंग एवं 37 अन्य स्थलों का सफाई किया गया

बरसात पूर्व जलस्रोतों की सफाई में जुटे ग्रामीण – 114 ग्राम पंचायतों में चला "स्वच्छता अभियान"

प्लास्टिक रोकथाम पर जागरूकता

इस अभियान मे प्लास्टिक का कम उपयोग और सही प्रबंधन हेतु ग्रामीणों कों घर के पॉलिथीन एवं प्लास्टिक बोतल को एकत्रित कर घरों में तेल के खाली टिन को डस्टबिन बनाकर रखने का आग्रह किया गया जिसे स्वच्छग्राही समूह कों देने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें : घरेलू फ्रिज में हुआ भीषण विस्फोट, 52 वर्षीय किसान की मौत

 ग्राम धनगांव मे जिला पंचायत सीईओ हुए शामिल

जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद सीईओ अपने टीम के साथ ग्राम पंचायत धनगांव में इस अभियान में शामिल होकर ग्राम के पानी टंकी के पास पाइपलाइन का चैंबर को सर्वप्रथम सफाई किया गया जिसके बाद ग्राम के प्रमुख तालाब को स्थानीय सरपंच, पंच,सचिव,रोजगार सहायक, ग्रामीण, स्वच्छग्रही समूह एवं महिला समूह के साथ मिलकर तालाब की सफाई किया इस अभियान में जिला पंचायत सीईओ प्रेम पटेल स्वय उपस्थित रहे और तालाब के अंदर पालीथीन एवं प्लास्टिक बॉटल कों आगे बढ़कर सफाई किया। Khairagarh News

यह भी पढ़ें : सनसनीखेज खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 साल से पाल रखी थी रंजिश

 तालाब सौंदर्य करण हेतु एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत लगाया गया पौधा

आज के इस अभियान में ग्राम धनगांव के तालाब में सरपंच एवं पंचों के द्वारा तलाब की सौंदर्य करण की शुरुआत करते हुए तालाब में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया

 

 स्कूली बच्चों को जागरूकता अभियान

ग्राम धनगांव में स्कूली बच्चों को स्वच्छता एवं पानी बचाने हेतु जागरुक करते हुए बॉटल ब्रिक बनाने की विधि बताया गया एवं जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु विभिन्न तरीके बताएं व शिक्षा के महत्व पर चर्चा किया। Khairagrh News

यह भी पढ़ें : विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान: खेत में काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत

 ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता शुल्क दिया जा रहा है

ग्राम में बेहतर स्वछता बनाए आगे बनाने हेतु ग्रामों में स्वच्छता शुल्क हेतु शिविर के माध्यम से यूजर चार्ज लिया जा रहा है जो पूरे 114 ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज का शिविर के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है यह यूजर चार्ज से आने वाले राशि को स्थानीय ग्राम के साफ सफाई एवं ठोस कचरा संग्रहण के कार्य मे उपयोग किया जाएगा।

Villagers engaged in cleaning water sources before the rains – “Swachhta Abhiyan” run in 114 Gram Panchayats




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!