करेंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // शनिवार 17 अगस्त को शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर के नजदीकी ग्राम गोकना के वार्ड 12 निवासी हिमांचल साहू, पिता जितेंद्र साहू उम्र 16 वर्ष जो अपने निवास में बनाए जा रहे मकान में टुल्लू पंप से पानी की तराई कर रहे थे इसी दरमियान पाइप में पानी नहीं आने के चलते टुल्लू पंप को पकड़ा तो अचानक कही से करेंट प्रवाहित हो गया और हिमाचल को अपने झटके में ले लिया बाद में टुल्लू पंप मृतक के झांघ में गिरा तो उसका जांघ जल गया था घटना की सूचना परिवार वाले को लगने पर आनन फानन में युवक को गंभीर हालत में ई रिक्शा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक गंडई के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10 वी में पढ़ाई कर रहा था, मृतक अपने मां बाप के एकलोते बेटे थे मृतक के एक बड़ी बहन भी है।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोगो की भीड़ हॉस्पिटल में जुट गयी. फिरहाल पुलिस डेडबाडी को हॉस्पिटल के मरचूरी में रखा है, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर घटना से परिवार में मातम की स्थिति निर्मित है। मृतक के परिवार कृषि का काम करते है।
रक्षाबंधन के 2 दिन पूर्व हुआ भाई का मौत परिवार सदमे में..
ज्ञात हो की भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व जो महज लगभग दो दिन ही बचे हुए हैं ऐसे में एक भाई की कलाई में बहन का प्यार एक रक्षा सूत्र के समान महत्व होता है, लेकिन दो दिन पूर्व ही एक भाई का अचानक परिवार से चले जाना परिवार में बहुत बड़ा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। कही न कही घटना से परिवार में मातम की स्थिति निर्मित हो गई है।