Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

शराब बैन : तो निकाला ये जुगाड़, LPG सिलेंडर मोड़ीफ़ाई करके शराब तस्करी..

Alcohol ban: so this workaround was devised, modifying LPG cylinders for alcohol smuggling.. शराब बैन : तो निकाला ये जुगाड़, LPG सिलेंडर मोड़ीफ़ाई करके शराब तस्करी..
खबर शेयर करें..

शराब बैन : तो निकाला ये जुगाड़, LPG सिलेंडर मोड़ीफ़ाई करके शराब तस्करी..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गोपालगंज।  बिहार में शराब बंदी है लेकिन यहाँ तस्करी के लिए भी कई जुगाड़ करने मे तस्कर पीछे नहीं है। ताजा मामला सभी को चौंका देने वाला है गोपालगंज जिले का जहां  कुचायकोट थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर को मोड़ीफ़ाई कर उसमें शराब की तस्करी करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। 

Csc sandip

यह कार्यवाइ कुचायकोट थाना क्षेत्र में मैरवा पुल के पास की गई, जहां पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोका और जांच के की। इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर को देखा जिसमे नीचे की ओर कट लगा था जिसे खोलकर देखा गया, तो उसमें तहखाना बनाकर शराब की बोतलें छिपाई गई थीं।  आरोपी तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहा है। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने मीडिया बताया कि तस्करों ने पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए सिलेंडर को विशेष रूप से मोड़ीफ़ाई कर तैयार किया था और इससे शराब की 200 बोतलें बरामद की गईं। यह तस्करी उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब पहुंचाने के लिए की जा रही थी।  उन्होंने कहा कि लगातार विशेष अभियान में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, और उत्पाद विभाग इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया गया है।  बता दें कि इससे पहले चंपारण जिले के नौतन थाना पुलिस ने शराब तस्करी में दो घोड़ों को पकड़ा था। 

Alcohol ban: so this workaround was devised, modifying LPG cylinders for alcohol smuggling…. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!