Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

छुईखदान में ACB की बड़ी कार्यवाई..रंगे हाथों रिश्वत लेते SDO गिरफ्तार

Anti Corruption Bureauछुईखदान में ACB की बड़ी कार्यवाई, रंगे हाथों रिश्वत लेते SDO गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

 Anti Corruption Bureau : ACB ने बड़ी कार्यवाई करते हुए RES के SDO को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने प्रभारी एसडीओ, जनपद पंचायत छुईखदान में 30 हजार की रिश्वत मांगी थी जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया की एसडीओ ने बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। 4 गाड़ियों में पहुंचे एसीबी की टीम ने पीडित सरपंच की शिकायत पर आज रंगे हाथ एसडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा है। Anti Corruption ब्यूरो

सरपंच से मांगी थी रिश्वत..

दरअसल, जगन्नाथ वर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत मोहगांव, गंडई, जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी कि उनके पंचायत को नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत् गौठान में लघु वनोपज बिल्डिंग, कचरा शेड बिल्डिंग, कुटकुट शेड एवं महिला शेड निर्माण कार्य के बिल भुगतान हेतु सौरभ ताम्रकार, उप अभियंता, उप संभाग खैरागढ़ प्रभारी एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संभाग छुईखदान, जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। Anti Corruption ब्यूरो

study point kgh

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

बिल के भुगतान के एवज में आरोपी द्वारा प्रार्थी से 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से आज ट्रेप आयोजित किया गया। प्रार्थी को आरोपी सौरभ ताम्रकार, प्रभारी एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संभाग छुईखदान के कार्यालय में भेजा गया, जहां 30हजार रु० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी SDO सौरभ ताम्रकार को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय, भ्र.नि.अ. राजनांदगांव में पेश जावेगा। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।Anti Corruption Bureauछुईखदान में ACB की बड़ी कार्यवाई, रंगे हाथों रिश्वत लेते SDO गिरफ्तार




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?