Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

फाइनेंस कंपनी से सात करोड़ की ठगी एप बनाने वाली कंपनी ने किया गबन

Fraud of Rs 4 lakh from cousin brother and sister in the name of getting them a job by sending fake appointment letter
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // राजधानी की एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 7 करोड़ से ज्यादा की ठगी हो गई। कंपनी ने कर्नाटक की कंपनी को पेटीएम की तरह ट्रांजेक्शन – के लिए एप बनाने का ठेका दिया था। तीन साल पहले कंपनी ने एप बनाकर दिया। उसके माध्यम से लोगों को कर्ज देने के अलावा किश्त वसूली जाती थी। फाइनेंस कंपनी से पैसा पहले एप में जाता था। वहां से ग्राहक के पास जाता था। ग्राहक जो पैसा जमा करता था, वह पहले एप में फिर कंपनी के खाते में आता है।

ऐप में आया 7 करोड़ नहीं किया ट्रांसफर 

ग्राहक और फाइनेंस कंपनी का 7 करोड़ खाते में आने बाद एप से ट्रांसफर नहीं किया गया। अलबत्ता कंपनी ने सेवा देना बंद कर दिया। माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद आजाद चौक पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस ने बताया कि आजाद चौक में सुनीता फिनलीज कंपनी है। यह माइक्रो फाइनेंस का काम करती है। कंपनी ने एप बनाने के लिए कर्नाटक के डायनेमिक ऑक्टोपस टेक्नोलॉजी कंपनी को ठेका दिया। कंपनी के मालिक प्रवीण बलरू मांजे और हरेंद्र राय दोनों ने एप बनाकर दिया। एप के माध्यम से पैसों का लेन-देन होने लगा। एप में जब 7 करोड़ आया तो उन्होंने फाइनेंस कंपनी के खाते में जमा नहीं किया। उन पैसों को निकालकर निजी कार्य में खर्च कर दिया। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जल्द कर्नाटक जाएगी।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक