Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

लापता पति-पत्नी का खेत पैरावट में मिला शव.. जाँच में जुटी पुलिस

Dead body of missing husband and wife found in Paravat farm. Police engaged in investigation.लापता पति-पत्नी का खेत पैरावट में मिला शव.. जाँच में जुटी पुलिस
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // थाना ठेलकाडीह जिला खैरागढ़ पुलिस को 26 दिसम्बर शाम सूचना मिली कि ग्राम तुलसीपुर में राजू जांगड़े के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जहां जाकर जांच पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक दिलीप खरे पिता महा सिंह खरे उम्र 45 साल निवासी ग्राम छछान पैरी का निवासी है।

थाना प्रभारी आलोक साहू ने बताया की दिलीप अपने परिवार के साथ ग्राम पोटिया थाना पुलगांव जिला दुर्ग में निवास करता था जहां 18 दिसंबर 2023 को उसकी पत्नी कुमारी बाई खरे के साथ वाद विवाद होकर इसकी पत्नी कुमारी बाई खरे अपने बहन ललिता भारती के यहां ग्राम भरदा गॉड थाना छुईखदान चली गई थी।

Sachin patel study point

जहां मृतक दिलीप खरे जाकर अपनी पत्नी को मना कर ग्राम पोटिया जिला दुर्ग जाने के लिए दोनों एक साथ 21 दिसम्बर को निकले थे जो घर नहीं पहुंचे थे परिवार वाले आसपास में पता तलाश कर रहे थे इनका कोई अता पता नहीं चला। जिसके बाद ही 26 दिसम्बर की शाम को ग्राम तुलसीपुर में राजू जांगड़े के खेत में मृतिका कुमारी बाई खरे उम्र 42 साल व मृतक दिलीप खरे उम्र 45 साल का शव मिला।  मामले पर थाना ठेलकाडीह में मर्ग क्रमांक 42/23 व 43/23 कायम कर जांच की जा रही है ।Dead body of missing husband and wife found in Paravat farm. Police engaged in investigation.लापता पति-पत्नी का खेत पैरावट में मिला शव.. जाँच में जुटी पुलिस

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आसपास मिला कीटनाशक़ दवाइयां..

खेत में मिले पति दिलीप खरे के शव के पास कीटनाशक दवाइयां मिला है। जबकि पत्नी कुमारी का शव पैरावट के अंदर सडा गला मिला जिससे लगता है की महिला की मौत कुछ दिन पहले हुआ है वही पुरुष का शव तात्कालिक था। इस बात कको देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की दिलीप ने अपनी पत्नी कुमारी को मारकर पैरावट में छिपा दिया था लेकिन बाद में आत्मग्लानि या फिर पुलिस में पकडे जाने के डर से कीटनाशक़ पीकर आत्महत्या किया है।

वहीं पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय ने बताया कि मृतिका का शरीर सड़ी-गली हालत में मिला है। वहीं उसके पति का शव पास ही मिला है। जिसके पास से कुछ कीटनाशक भी पुलिस ने जब्त किया है। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि पति ने कुछ दिन पहले पत्नी की हत्या कर दी होगी बाद में खुद कीटनाशक खा कर आत्महत्या की होगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दोनों के बीच लगातार आपसी कलह और झगड़े होने की भी जानकारी मिली है. बहरहाल मामला विवेचना में है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।

Dead body of missing husband and wife found in Paravat farm. Police engaged in investigation.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!