Breaking
Sat. Aug 30th, 2025

शिकार का प्रयास करते दो आरोपी गिरफ्तार.. भेजे गए न्यायिक हिरासत में

kb demo
खबर शेयर करें..

शिकार का प्रयास करते दो आरोपी गिरफ्तार.. भेजे गए न्यायिक हिरासत में

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // वन एवं वन्यजीव संरक्षण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए बलौदाबाजार वनमण्डल लगातार सतर्कता बरत रहा है। वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर के दिशा-निर्देशन में वन्य अपराधों की रोकथाम के लिए पूरे वन क्षेत्र में सतत गश्त और निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में 29 जुलाई 2025 को रात्रि गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र सोनाखान के अंतर्गत असनींद परिसर के कक्ष क्रमांक 196 आर.एफ. के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, दोनों आरोपी ग्राम बहेराभाठा, असनींद, तहसील कसडोल, ज़िला बलौदाबाजार के निवासी हैं। इनमें पहला आरोपी जितेन्द्र कुमार बरिहा, उम्र 20 वर्ष, पिता – गौर सिंग बरिहा है, जबकि दूसरा आरोपी प्रमोद कुमार बरिहा, उम्र 20 वर्ष, पिता – मलितराम बरिहा है। दोनों व्यक्तियों को अवैध शिकार के इरादे से मोटरसाइकिल (सीजी 06 एचबी 9589) से वन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। मौके से अपराधियों के पास से तीर-कमान, टॉर्च, मोंगरी, चादर आदि शिकार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियां भी जब्त की गईं।

अपराधियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 9, 50, 51 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पी.ओ.आर. क्रमांक 15639/15 दिनांक 29.07.2025 को प्रकरण दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू, प्रशिक्षु आरएफओ नवीन वर्मा, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल दीपक कौशिक, परिसर रक्षी नवागांव बुधेश्वर दिवाकर, परिसर रक्षी उपरानी अश्वनी साहू तथा सुरक्षा श्रमिक मेलाराम, अंजोर सिंह, कुमार सिंह, रामसिंह, राजेश सेन और आनंद यादव शामिल रहे।kb demo

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें : तीसरे दिन रसोइयों का हल्ला बोल: रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बलौदाबाजार वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जंगल और जैव विविधता को किसी भी स्थिति में क्षति न पहुंचे। वन और वन्यजीव से संबंधित किसी भी प्रकार के अवैध कृत्य को क़ानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई हमारी टीम की सजगता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, वन विभाग वन्यजीव संरक्षण के लिए सतत रूप से प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे वन्य अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!