Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सबसे छोटा टेस्ट खेलकर जीता पाकिस्तान, मैच 1064 गेंदों में खत्म

खबर शेयर करें..

सबसे छोटा टेस्ट खेलकर जीता पाकिस्तान, मैच 1064 गेंदों में खत्म

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 127 रन से जीत लिया है। वेस्टइंडीज की टीम चौधी पारी में 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रन पर सिमट गई और मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया।

विज्ञापन..

मैच में कुल 1064 गेंदें फेंकी गई और यह पाकिस्तान में खत्म हुआ टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच बन गया। इससे पहले 1980 में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का ही मैच 1080 गेंदों में खत्म हुआ था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मैच के तीसरे दिन, रविवार को, पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 109/3 के स्कोर से आगे शुरू की और पूरी टीम 157 रन पर आउट ही गई। कप्तान शान मसूद (52) ने अर्धशतक बनाया, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच सका। वेस्टइंडीज के 32 वर्षीय स्पिनर जोमेल वारिकन ने 32 रन देकर 7 विकेट झटके।

हालांकि, पहली पारी में 93 रन से पिछड़ने के बाद बेस्टइंडीज को कुल 251 रन का लक्ष्य चेज करना था, लेकिन पाकिस्तानी स्पिनरों के आगे मेहमान टीम ने एक बार फिर घुटने टेक दिए। मध्यक्रम के बल्लेबाज एलिक अथानीज (55) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सका और पूरी टीम 36.3 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। अन्य कोई बल्लेबाज 15 रन तक भी नहीं पहुंच सका। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले स्पिनर साजिद खान ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। 26 वर्षीय युवा स्पिनर अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके।

मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी भी बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के चलते 137 रन पर सिमट गई थी। मुकाबले में उसके सभी 20 विकेट स्पिनरों ने चटकाए। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में एक भी ओवर तेज गेंदबाज ने नहीं फेका 40 विकेट के बाद एशिया में तीसरे सबसे कम रन मुल्तान में खेले गए पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सभी 40 विकेट गिरे और सिर्फ 647 रन बने।

यह एशिया में सभी विकेट गिरने के बाद बने तीसरे सबसे कम रन हैं। इससे पहले ढाका में 1959 में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में 537 रन बने थे, जबकि 2004 में मुंबई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सभी 40 विकेट गिरकर 605 रन बन सके थे।

पाक में सबसे छोटे टेस्ट

मैच गेंद साल
पाक बनाम विंडीज 1064 2025
पाक बनाम विंडीज 1080 1990
पाक बनाम विंडीज 1136 1986
पाक बनाम बांग्लादेश 1183 2001
पाक बनाम इंग्लैंड 1233 2024

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge