Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान.. आज से आचार संहिता लागू

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान.. आज से आचार संहिता लागू

रायपुर // छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराए जाएंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

विज्ञापन..

आज से आचार संहिता लागू 

छत्तीसगढ़ में सोमवार (20 जनवरी) से आचार संहिता लागू हो गई है. रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नगरीय निकाय 11 फरवरी को

पंचायत 1 लाख 2 सौ 58 पदों पर चुनाव होगा नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी कों मतदान होना है वहीं पंचायत में तीन चरण में होगा 27 जनवरी से नॉमिनेशन व 17,20 और 23 फरवरी को मतदान होगा,

बता दे की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था। बता दें, इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे।

पंचायत में तीन चरण 27 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा 17,  20 और 23 फरवरी को मतदान होगा।

मुख्य तारीखें शहरी क्षेत्र 

– 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
– 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होगा.
– 31 जनवरी नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख
– 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा.
– 15 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतगणना होगी. 

ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य तारीखें

– 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में पंचायत चुनाव होगा.
– 27 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा.
– 3 फरवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी.
– 4 फरवरी तक नामांकन वापसी होग सकेगी.
– 18, 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग होगी.
–  25 फरवरी तक पंचायत चुनाव के नतीजे आएंगे, उसके बाद अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. cg_panchayat_chunav

10 नगर निगम में चुनाव होंगे

1. अंबिकापुर 2. कोरबा 3. चिरमिरी 4. जगदलपुर
5. दुर्ग 6. धमतरी 7. बिलासपुर 8. राजनांदगांव
9. रायगढ़ 10. रायपुर

इन निगम में अभी चुनाव नहीं

1  रिसाली, 2  भिलाई 3 बीरगांव  4 भिलाई-चरोदा,

10 नगर निगम में होगी वोटिंग

शहरी क्षेत्रों में 10 नगर निगमों,  49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव होगा. शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव होगा. पार्षदों और ग्रामीण इकाइयों के लिए खर्च की सीमा नहीं है. नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर चुनाव होना है.  जनपद पंचायत में 2973 पदों पर चुनाव होगा. जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता वोट करेंगे.

2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 31 हजार 41 मतदान केंद्र और नगरीय निकाय के लिए 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए 7128 संवेदनशील मतदान केंद्र. 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे. 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए NOTA का भी प्रावधान रखा गया है. नगरीय निकाय चुनाव राजनीति दलों के आधार पर होगा. पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे.

Dates for civic and panchayat elections announced in Chhattisgarh.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..