Breaking
Mon. Jan 6th, 2025

सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन.. मात्र 185 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी

सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन.. मात्र 185 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी
खबर शेयर करें..

स्पोर्ट्स खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टकरा रही हैं। भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रख सकती है।

रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग रखने का फैसला लिया है जिसे हेड कोच और टीम मैनेजमेंट ने मान लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।

विज्ञापन..

ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के सामने भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, सभी रनों के लिए तरसते रहे। विराट कोहली फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा की जगह खेलने उतरे शुभमन गिल भी सस्ते में विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए।

इनफॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का हाल भी कमोबेश यही रहा। पंत ने जरूरत विकेट पर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। सिडनी में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। भारत 72.2 ओवर के बाद सिर्फ 185 रन 10 विकेट के नुकसान पर रहा। सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन.. मात्र 185 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी

हालांकि कमी इस टीम की बल्लेबाजी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे धुरंधर अच्छी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं। इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा है। सिडनी टेस्ट की अगर बात करें तो टीम इंडिया के 185 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन बना लिए थे। 

Shameful performance of batsmen in Sydney Test.. Team India’s first innings was restricted to just 185 . source




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका